क्या T20 विश्वकप से पहले पुरानी गलतियां दोहरा रहा है भारत, समझ से परे इस खिलाड़ी का सेलेक्शन

Asia Cup 2022: भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने एशिया कप की टीम में दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया है तो वहीं पर दिनेश कार्तिक पर फिनिशर की भूमिका निभाने का भरोसा बरकरार रखा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 9, 2022, 08:55 AM IST
  • T20 विश्वकप के बाद 8 महीने के लिये कर दिया था बाहर
  • फिर डिफेंसिव एप्रोच अपना रहा है भारत
क्या T20 विश्वकप से पहले पुरानी गलतियां दोहरा रहा है भारत, समझ से परे इस खिलाड़ी का सेलेक्शन

Asia Cup 2022: भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने सोमवार को एशिया कप के लिये 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली और चोट से उबरकर वापसी करने वाले उपकप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है. चयनकर्ताओं ने एशिया कप की टीम में दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया है तो वहीं पर दिनेश कार्तिक पर फिनिशर की भूमिका निभाने का भरोसा बरकरार रखा है.

विश्वकप के बाद 8 महीने के लिये कर दिया था बाहर

भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की भी वापसी हुई है तो वहीं पर ब्रेक के बाद युजवेंद्र चहल भी टीम में लौट रहे हैं. हालांकि इस दौरान चयनकर्ताओं ने एक ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में जगह दी है जिसका सेलेक्शन न सिर्फ फैन्स के बल्कि दिग्गज क्रिकेटर्स की भी समझ से परे है.

दरअसल भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एशिया कप की टीम में शामिल किया है. यहां पर सवाल उनके चयन से ज्यादा चयनसमिति की सोच से हैं जिन्होंने इस अनुभवी स्पिनर को पिछले साल टी20 विश्वकप से पहले सरप्राइज एंट्री दी थी. लेकिन विश्वकप के बाद उन्हें अगले 8 महीने तक खेली गई किसी भी सीरीज में नहीं पूछा गया.

समझ से परे है अश्विन का सेलेक्शन

फिर अचानक से रविचंद्रन अश्विन को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में एंट्री मिलती है और अब एशिया कप में भी जगह दी गई है. इसमें कोई शक नहीं है कि रविचंद्रन अश्विन बीच के ओवर्स में टीम के लिये काफी किफायती साबित होते हैं लेकिन उनके विकेट चटकाने की ताकत में पिछले कुछ सालों में गिरावट देखने को मिली है.

वहीं अगर भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा मौजूद हैं तो टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी में गहराई को देखते हुए जडेजा को प्लेइंग 11 में जरूर मौका देगा. गेंदबाजी में जडेजा का भी हाल अश्विन जैसा ही है. ऐसे में भारतीय टीम अपनी मुख्य रणनीति से भटकती नजर आ रही है. 

फिर डिफेंसिव एप्रोच अपना रहा है भारत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने साफ किया है कि इस साल के टी20 विश्वकप में भारत आक्रामक क्रिकेट खेलता नजर आयेगा. इसके लिये वो एक फिंगर और एक कलाई स्पिनर की जोड़ी के साथ जाने पर विचार कर रहे हैं. ऐसे में अगर अश्विन और जडेजा साथ खेलेंगे तो वो एक बार फिर से पुराने ढर्रे पर जाते नजर आयेंगे, जिसमें वो विकेट चटकाने के बजाय रन बचाने वाली रणनीति पर खेल रहे होंगे.

वहीं अगर अश्विन को मौका ही नहीं देना है तो उन्हें टीम में शामिल ही क्यों किया है. अगर चयनकर्ताओं के विश्वकप टीम के प्लान में रविचंद्रन अश्विन शामिल थे तो सेलेक्टर्स को विश्वकप के बाद उन्हें ड्रॉप नहीं करना चाहिये था और लगातार टीम का हिस्सा बनाकर गेम टाइम देना चाहिये था, लेकिन उसका यह फैसला समझ से पूरी तरह परे नजर आ रहा है. 

भारतीय टीम (एशिया कप 2022): रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारतीय टीम के ऐलान से खुश हुआ पाकिस्तान, जानें क्यों तय लग रही बाबर की जीत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़