Asia Cup 2022: यूएई की सरजमीं पर 27 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के लिये भारतीय चयनकर्ताओं ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम में जहां पूर्व कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान लोकेश राहुल की वापसी हुई है तो वहीं पर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के चलते टीम से बाहर हो गये हैं.
भारत ने किया एशिया कप की टीम का ऐलान
भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखाया है तो वहीं पर अच्छी गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह को टीम में बरकरार रखा है. भारतीय चयनकर्ताओं ने भले ही अपनी ओर से एशिया कप के लिये एक संतुलित टीम का चयन करने की कोशिश की है लेकिन जिस प्रकार की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है उसे देखकर बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम काफी खुश नजर आ रही होगी.
बल्लेबाजी में कमजोर नजर आ रही है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में जहां विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नामों को शामिल किया है लेकिन उनका फॉर्म टीम मैनेजमेंट की चिंता का विषय जरूर बनी हुई है. कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं तो वहीं पर केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ फॉर्म जरूर दिखाई है लेकिन सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज दौरे पर फॉर्म हासिल करने में 8 मैचों का वक्त लगा है.
बल्लेबाजी में दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने ही मध्यक्रम में निरंतरता दिखाई है. ऐसे में पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है और काफी कुछ टॉप ऑर्डर की फॉर्म पर निर्भर है. वहीं गेंदबाजी में भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान के रूप में 3 ही तेज गेंदबाज उपलब्ध हैं तो हार्दिक पांड्या चौथे गेंदबाज की भूमिका निभाते नजर आयेंगे.
गेंदबाजी में भी कई दिक्कतें करेंगी परेशान
ऐसे में अगर एक भी पेसर चोटिल हो जाता है या फिर उसका दिन खराब होता है तो भारतीय गेंदबाजी के लिये मुश्किलें खड़ी हो जायेंगी. इसके साथ ही भारत को स्पिनर का चयन करने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अगर भारत बल्लेबाजी मजबूत करने जाता है तो वो मुख्य स्पिनर को शामिल नहीं कर पायेगा और अगर वो स्पिनर शामिल कर गेंदबाजी मजबूत करने जाते हैं तो बल्लेबाजी में कमजोरी आ सकती है.
सेलेक्शन से पाकिस्तान की टीम होगी काफी खुश
गौरतलब है कि भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान का सामना करना है जो कि पिछले काफी समय से शानदार फॉर्म में चल रही है. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिये प्लेइंग 11 का चयन बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है.
एशिया कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
इसे भी पढ़ें- CWG 2022: बर्मिंघम में भारत ने किया 88 सालों का सबसे बेस्ट प्रदर्शन, जानें कैसा है पदक तालिका का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.