रवि शास्त्री के व्यवहार पर अब अश्विन का छलका दर्द, कहा- मैं संन्यास लेने वाला था

अश्विन ने कहा, ‘‘ मैं रवि भाई का बहुत सम्मान करता हूं. हम सब करते हैं. और मैं समझता हूं कि हम सब कुछ कहने के बाद भी अपने शब्दों को वापस ले सकते है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2021, 04:52 PM IST
  • अश्विन ने लगाए ये बड़े आरोप
  • कुलदीप को जमकर सराहा
रवि शास्त्री के व्यवहार पर अब अश्विन का छलका दर्द, कहा- मैं संन्यास लेने वाला था

नई दिल्लीः भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने खुलासा किया है कि पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री की एक टिप्पणी के बाद उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्हें बीच भंवर में छोड़ दिया गया और करियर के मुश्किल समय में उन्होंने कई बार खेल को अलविदा कहने के लिए सोचा. 

कुलदीप पर क्या बोले अश्विन
एक साक्षात्कार में अश्विन से जब पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 के सिडनी टेस्ट में पांच विकेट लेने के बाद  जब तत्कालीन कोच शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशों में भारत का शीर्ष स्पिनर करार दिया तो उन्हें कैसा लगा था.

अश्विन ने कहा कि वह कुलदीप के लिए वह वास्तव में खुश थे क्योंकि उन्हें पता था कि ऑस्ट्रेलिया में एक स्पिनर के रूप में पांच विकेट लेना कितना मुश्किल है लेकिन शास्त्री की टिप्पणी ने उन्हें ‘ पूरी तरह से हताश कर दिया था’.

मैं संन्यास की सोच रहा था
अश्विन ने कहा, ‘‘ मैं रवि भाई का बहुत सम्मान करता हूं. हम सब करते हैं. और मैं समझता हूं कि हम सब कुछ कहने के बाद भी अपने शब्दों को वापस ले सकते है. उस समय मैं हालांकि बहुत हताश महसूस कर रहा था. पूरी तरह से टूटा हुआ.’’ इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘‘ हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि अपने साथियों की सफलता का लुत्फ उठाना लेना कितना जरूरी है. मैं कुलदीप के लिए खुश था. 

पत्नी से बात की
 उन्होंने कहा, ‘‘ मैच के बाद मैं अपने कमरे में वापस गया और फिर  अपनी पत्नी से बात की . मैं व्यक्तिगत निराशा को पीछे छोड़ने में सक्षम था. मैं उस पार्टी का हिस्सा बना क्योंकि हमने बड़ी श्रृंखला जीती थी.’’ इस 35 साल के खिलाड़ी ने उस श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच का जिक्र करते हुए कहा कि बार-बार चोटिल होने का मतलब है कि वह ‘ काफी दर्द सहते हुए’ खेल रहे थे और उन्होंने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. 

ये भी पढ़ेंः Video: राहुल द्रविड़ ने कप्तान कोहली और ऋषभ पंत को सिखाई बारीकियां

रवि की टिप्पणी निराशाजनक
इस प्रदर्शन के बाद भी शास्त्री की यह टिप्पणी अश्विन के लिए निराशाजनक थी. उन्होंने कहा, ‘‘ पहला टेस्ट अब भी मेरी यादों में है. हम पहली पारी में कम स्कोर पर ऑल आउट हो गये थे. उसके बाद मैंने शुरुआती चार में से तीन विकेट लिए थे. और फिर चौथी पारी में जब पिच पूरी तरह सपाट थी तब गंभीर चोट के बाद भी मैंने 50 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी और तीन विकेट लिये थे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़