नई दिल्लीः Asia Cup 2022: मोहम्मद शमी को आगामी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. इसके बाद से उनकी अनुपस्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अब पूर्व कप्तान की इस टिप्पणी ने इस बहस को नई दिशा में मोड़ दिया है.
एशिया कप के लिए नहीं चुने गए शमी
अब सवाल उठ रहा है कि क्या आवेश खान और अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी से बेहतर हैं? इसकी वजह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की टिप्पणी है, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत की टी20 टीम में मोहम्मद शमी से बेहतर कई तेज गेंदबाज हैं. दरअसल, एशिया कप के लिए भारत ने भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजों के तौर पर चुना है.
'टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा बेहतर हैं शमी'
दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ के ताजा एपिसोड में कहा, ‘वह (शमी) भारत के लिए काफी लंबे समय से बहुत बहुत अच्छा गेंदबाज रहा है. अगर आप उसकी काबिलियत देखो तो वह टेस्ट क्रिकेट में शायद सबसे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करता है.’
पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टी20 क्रिकेट टीम में शमी से कहीं बेहतर तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने एशिया कप के लिए केवल तीन का ही चयन किया है. इसलिये अगर टीम में संभावित चार नाम होते तो वह चौथे तेज गेंदबाज हो सकते थे.’
27 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों से उबर रहे हैं तो कइयों को लगता है कि शमी को एशिया कप में नई गेंद की जिम्मेदारी साझा करने के लिए शामिल किया जाना चाहिए था. एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जायेगा और पोंटिंग ने भारत को टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार बताया.
'किसी भी टूर्नामेंट में भारत को पछाड़ना मुश्किल'
पोंटिंग ने कहा, ‘एशिया कप ही नहीं बल्कि किसी भी टूर्नामेंट में भारत को पछाड़ना हमेशा ही मुश्किल होता है, लेकिन मुझे लगता है कि हर बार हम टी20 विश्व कप के बारे में बात करते हैं जो आने ही वाला है और इसमें भी भारत मजबूत टीम होगी.’
भारत जीतेगा एशिया कपः पोंटिंग
उन्होंने कहा, ‘उनकी टीम में गहराई निश्चित रूप से अन्य टीमों से कहीं बेहतर है और मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीतेगा.’ भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच एक दशक से द्विपक्षीय शृंखला आयोजित नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हमें इसकी कमी महसूस हुई है, ऐसा नहीं है क्या? जरा पिछले 15 या 20 साल को देखो.’
उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट प्रशंसक के तौर पर जब भी इस तरह की भिड़ंत होती है तो हमेशा इन्हें बैठकर देखना अच्छा लगता है, क्योंकि इसमें थोड़ा उत्साह अधिक होता है.’ पोंटिंग ने कहा, ‘प्रतिद्वंद्विता की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट क्रिकेट शीर्ष पर है. मुझे पूरा भरोसा है कि भारत और पाकिस्तान के लोग भी इसके बारे में यही कहेंगे.’
यह भी पढ़िएः 'रोहित, बुमराह, कोहली का रिप्लेसमेंट हो सकता है लेकिन सिर्फ उस खिलाड़ी के बिना बिखर जायेगी भारतीय टीम'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.