नई दिल्ली: Australia and South Africa tour of India 2022 Schedule: भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इस समय एशिया कप में व्यस्त है. टीम इंडिया का सबसे बड़ा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आगामी टी20 वर्ल्डकप है. 14 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है.
3 टी20 खेलने भारत आएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
कंगारू टीम 3 टी20 खेलने भारत आ रही है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 सितंबर को पहला टी20 खेलेगी. ये मैच मोहाली में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टी20- 20 सितंबर
दूसरा टी20- 23 सितंबर
तीसरा टी20- 25 सितंबर
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा
अफ्रीकी टीम से इस साल टीम इंडिया को खूब मैच खेलने हैं. जून में 5 टी20 मुकाबले खेलने के बाद अब भारत को सितंबर- अक्टूबर में 3 वनडे और 3 टी20 खेलने होंगे. जून 2022 में रिषभ पंत की कप्तानी में सीरीज 2-2 से बराबर रही थी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 दौरे का कार्यक्रम
28 सितंबर- पहला टी-20, तिरुवनंतपुरम
2 अक्टूबर- दूसरा टी-20, गुवाहाटी
4 अक्टूबर- तीसरा टी-20, इंदौर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम
6 अक्टूबर- पहला वनडे, लखनऊ
9 अक्टूबर- दूसरा वनडे, रांची
11 अक्टूबर- तीसरा वनडे, दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया ने शुरू कर दी भारत दौरे का तैयारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत दौरे की तैयारी शुरू कर दी है. जॉर्ज बेली की अगुवाई वाली चयनसमिति ने भारत दौरे के लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया है.
ये है पूरी टीम- आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड , कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.