ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की चिंता दूर, जानिए कब और कैसे घर जाएंगे बाकी विदेशी खिलाड़ी

आस्ट्रेलियाई दल मालदीव रवाना हो गया और दक्षिण अफ्रीका के दल ने स्वदेश का रुख किया जबकि न्यूजीलैंड के दल को वापसी के लिए शुक्रवार तक इंतजार करना होगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 6, 2021, 06:26 PM IST
  • मालदीव के लिए रवाना ऑस्ट्रेलिया
  • कुल 40 ऑस्ट्रेलियाई आईपीएल से जुड़े थे
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की चिंता दूर, जानिए कब और कैसे घर जाएंगे बाकी विदेशी खिलाड़ी

नई दिल्ली: आईपीएल का 14 वां संस्करण खत्म होने के बाद से बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी मुसीबत इस बात की थी कि विदेशी खिलाड़ियों को घर कैसे भेजा जाय. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी भारत में फंस गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने कई समस्याएं हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत से आने वाले नागरिकों पर रोक लगा रखी है.

मालदीव के लिए रवाना ऑस्ट्रेलिया

आस्ट्रेलियाई दल मालदीव रवाना हो गया और दक्षिण अफ्रीका के दल ने स्वदेश का रुख किया जबकि न्यूजीलैंड के दल को वापसी के लिए शुक्रवार तक इंतजार करना होगा.  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के निलंबित होने के बाद विदेशी क्रिकेटरों ने भारत को अलविदा कहना शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई है कि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उबर जाएगा.

कोरोना वायरस से संक्रमित माइक हसी को छोड़कर आस्ट्रेलिया का 40 सदस्यीय दल गुरुवार को मालदीव रवाना हो गया. आस्ट्रेलियाई दल 15 मई तक यात्रा पाबंदिया समाप्त होने तक मालदीव में इंतजार करेगा जिससे कि स्वदेश रवाना हो सकें.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने विज्ञप्ति में कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, मैच अधिकारी और कमेंटेटर भारत से सुरक्षित निकल गये हैं और मालदीव पहुंच रहे हैं.

कुल 40 ऑस्ट्रेलियाई आईपीएल से जुड़े थे

जैविक रूप से सुरक्षित बायो बबल के अंदर तीन टीमों के चार खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के दो सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को आईपीएल को निलंबित कर दिया गया था. तीन खिलाड़ियों के पहले ही हटने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 40 लोग इस लीग से जुड़े थे जिसमें डेविड वार्नर, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ जैसे स्टार खिलाड़ियों सहित कुल 14 खिलाड़ी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: मोदी सरकार ने दिल्ली को दी बड़ी राहत, मिलेगी जरूरत से ज्यादा ऑक्सीजन

दक्षिण अफ्रीका का 11 सदस्यीय दल जोहानिसबर्ग रवाना हुआ क्योंकि उनके देश ने भारत से यात्रा पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है. भारत में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण के चार लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए जबकि चार हजार के आसपास लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई.

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्टार फाफ डुप्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मेरी प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं कि वे इससे उबर जाएंगे. अपना ध्यान रखें.

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने घोषणा की कि कप्तान केन विलियमसन सहित न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के चार सदस्य 11 मई को भारत से ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे जबकि बाकी खिलाड़ी शुक्रवार को स्वदेश लौटेंगे. न्यूजीलैंड को दो जून से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसके बाद टीम 18 जून से साउथम्पटन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी.

कप्तान विलियमसन, तेज गेंदबाज काइल जेमीसन और स्पिनर मिशेल सेंटनर के अलावा फिजियो टॉमी सिमसेक ब्रिटेन रवाना होने से पहले नयी दिल्ली में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे. न्यूजीलैंड के 17 लोग आईपीएल से जुड़े हैं जिसमें 10 खिलाड़ी शामिल हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़