वनडे में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? अगले कुछ दिनों में BCCI लेगी अंतिम फैसला

विराट कोहली के वनडे कप्तान बने रहने या न रहने पर फैसला इस सप्ताह हो जाएगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 1, 2021, 10:16 PM IST
  • सौरव गांगुली और जय शाह करेंगे अंतिम फैसला
  • 2023 में भारत में होगा वनडे वर्ल्डकप
वनडे में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? अगले कुछ दिनों में BCCI लेगी अंतिम फैसला

नई दिल्ली: बीसीसीआई वनडे का नया कप्तान खोजने में जुट गई है. टी20 में रोहित शर्मा को कमान सौंपने के बाद अब वनडे में भी नया कप्तान देखने को मिल सकता है.

सौरव गांगुली और जय शाह, चीफ सेलेक्टर से बात करने के बाद इस मसले पर अंतिम फैसला करेंगे. 

चयन समिति की बैठक पर टिकी निगाहें

विराट कोहली के वनडे कप्तान बने रहने पर फैसला इस सप्ताह हो जाएगा जब चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये टीम का चयन करेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का नया स्वरूप पाये जाने के बावजूद अभी दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा हालांकि वे स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं.

सौरव गांगुली और जय शाह करेंगे अंतिम फैसला

बीसीसीआई में एक गुट कोहली को वनडे कप्तान बनाये रखने का पक्षधर है तो दूसरा गुट टी20 और वनडे दोनों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपने के पक्ष में है ताकि रोहित शर्मा को 2023 वनडे विश्व कप के लिये अच्छी तैयारी करने का मौका मिल सके. 

माना जा रहा है कि इस मामले में आखिरी निर्णय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे.

ये भी पढ़ें- पहले केएल राहुल ने छोड़ा पंजाब का साथ, अब फ्रेंचाइजी को लगा एक और बड़ा झटका

2023 में भारत में होगा वनडे वर्ल्डकप

वर्ष 2022 में अधिकतर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे जिसमें आस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है. वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार अगले सात महीने में भारत को केवल नौ वनडे खेलने हैं जिनमें से छह विदेश (तीन दक्षिण अफ्रीका और तीन इंग्लैंड) में खेले जाएंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़