पहले केएल राहुल ने छोड़ा पंजाब का साथ, अब फ्रेंचाइजी को लगा एक और बड़ा झटका

एक तरफ टीम को अगले सीजन से पहले नए कप्तान को चुनना है और दूसरी तरफ सहायक कोच ने पद छोड़ दिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 1, 2021, 08:41 PM IST
  • किसी नई टीम से जुड़ सकते हैं फ्लावर
  • राहुल के भी लखनऊ टीम से जुड़ने का अनुमान
पहले केएल राहुल ने छोड़ा पंजाब का साथ, अब फ्रेंचाइजी को लगा एक और बड़ा झटका

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और केएल राहुल के बीच आईपीएल रिटेंशन के बाद से जंग छिड़ चुकी है. टीम ने केएल राहुल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

इस बीच पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ टीम को अगले सीजन से पहले नए कप्तान को चुनना है और दूसरी तरफ सहायक कोच ने पद छोड़ दिया. 

एंडी फ्लॉवर ने पंजाब किंग्स के सहायक कोच पद से दिया इस्तीफा 

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर ने पंजाब किंग्स के सहायक कोच के पद से त्यागपत्र दे दिया है और उनके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में किसी नयी टीम से जुड़ने की संभावना है. 

एक दशक से भी अधिक समय तक इंग्लैंड में कोच का काम करने वाले फ्लॉवर 2020 सत्र से पूर्व पंजाब किंग्स से जुड़े थे. यह पहला अवसर था जबकि वह किसी आईपीएल टीम से जुड़े थे. 

किसी नई टीम से जुड़ सकते हैं फ्लावर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने हाल में टीम को अपना त्यागपत्र भेजा. इसे स्वीकार कर लिया गया है. इसकी पूरी संभावना है कि वह किसी नयी टीम (लखनऊ या अहमदाबाद) से जुड़ेंगे.’’ 

इसकी पूरी संभावना है कि अगले आईपीएल में इस 53 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज को अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. फ्लॉवर पिछले दो वर्षों से मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ काम कर रहे थे. 

राहुल के भी लखनऊ टीम से जुड़ने का अनुमान

उन्होंने यह फैसला ऐसे समय में किया है जबकि कयास लगाये जा रहे हैं पिछले दो सत्र से पंजाब किंग्स के कप्तान रहे के एल राहुल लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ सकते हैं. पंजाब राहुल को टीम में बनाये रखना चाहता था लेकिन यह सलामी बल्लेबाजी किसी अन्य टीम से जुड़ना चाहता है. 

यह देखना होगा कि क्या फ्लॉवर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सेंट लूसिया किंग्स के कोच बने रहेंगे या नहीं. इस फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भी उसी समूह के पास है जो पंजाब किंग्स का मालिक है. 

ये भी पढ़ें- वनडे टी20 से ज्यादा टेस्ट टीम में है खिलाड़ियों का सूखा, जानिए क्या है बड़ी वजह

वसीम जाफर पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच और जोंटी रोड्स क्षेत्ररक्षण कोच थे. पंजाब ने जनवरी में होने वाली नीलामी से पहले केवल दो खिलाड़ियों मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में बनाये रखा है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़