BCCI ने निकाला रास्ता, इस तरह घर जा सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2021 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उनके वतन भेजने से पहले श्रीलंका और मालदीव भेजना चाहता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 6, 2021, 06:42 AM IST
  • बीसीसीआई वतन वापसी के लिए कई विकल्पों पर काम कर रहा था
  • ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत से यात्रा पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है
BCCI ने निकाला रास्ता, इस तरह घर जा सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

नई दिल्ली: बायो बबल के बीच अचानक कोरोना विस्फ़ोट होने के कारण मजबूरन बीसीसीआई को आईपीएल का 14वां संस्करण स्थगित करना पड़ा. इस कारण से कई विदेशी खिलाड़ी बीच मंझदार में फंस गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने कई समस्याएं हैं. हालांकि BCCI ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को घर भेजने का दूसरा विकल्प निकाल लिया है.

श्रीलंका और मालदीव के रास्ते भेजने की तैयारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2021 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में शामिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उनके वतन भेजने से पहले श्रीलंका और मालदीव भेजना चाहता है.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस सिडनी में संवाददाताओं से कहा, बीसीसीआई जो काम कर रहा है वह पूरे भारत से बाहर स्थानांतरित करने का है. जहां रहते हुए हमारे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया लौटने तक इंतजार करेंगे.

यह भी पढ़िएः टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत को मिली बड़ी खुशखबरी, विराट आर्मी ने किया कमाल

खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर BCCI सतर्क

उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई कई विकल्पों पर काम कर रहा था लेकिन अब यह मालदीव और श्रीलंका तक सीमित हो गया है. बीसीसीआई न केवल पहले कदम के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि ऑस्ट्रेलिया वापस लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन भी किराए पर लेने को लेकर प्रतिबद्ध है.

भारत में कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने लगाया प्रतिबंध

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भारत से यात्रा पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है. 15 मई तक भारत से किसी भी रास्ते से आस्ट्रेलिया पहुंचना सम्भव नहीं है. इधर आईपीएल स्थगित हो गया है और इसमें खेल रहे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में फंसे हुए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़