दिग्गज खिलाड़ी पर रेप के गंभीर आरोप, पीड़िता बोली- 'मैं धक्का देती रहीं वो मुझे पीछे खींचता रहा'

उन पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर 2018 और अगस्त के बीच सात युवतियों का उत्पीड़न किया. हालांकि उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है. मामला अदालत में चल रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 18, 2022, 10:49 PM IST
  • पीड़िता ने बयां की पूरी कहानी
  • 2018 में हुई शारीरिक शोषण की घटना
दिग्गज खिलाड़ी पर रेप के गंभीर आरोप, पीड़िता बोली- 'मैं धक्का देती रहीं वो मुझे पीछे खींचता रहा'

नई दिल्ली: मैनचेस्टर सिटी के दिग्गज फुटबॉलर बेंजामिन मेंडी के खिलाफ रेप के मामलों में सुनवाई चल रही है. मामले से जुड़े हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. 28 वर्षीय फुटबॉल पर चेस्टर क्राउन कोर्ट में 8 महिलाओं पर रेप के आरोप में चल रही है जिसमें आरोपी पक्ष और पीड़ित पक्ष के वकील जोरदार दलीलें दे रहे हैं. 

पीड़िता ने बयां की पूरी कहानी

रेप पीड़िता ने अपनी पूरी आपबीती कोर्ट में साझा की. पीड़िता के मुताबिक मैं उससे दूर भाग रही थी लेकिन वो मुझे नहीं छोड़ रहा. मैंने उसे धक्का दिया फिर भी उसने मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की. मैनचेस्टर सिटी के बेंजामिन मेंडी का मुकदमा सोमवार को शुरू हुआ, जिसमें फुटबॉलर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. 

2018 में हुई शारीरिक शोषण की घटना

फ्रांसीसी खिलाड़ी को महिलाओं को गंदी नजरों से देखने वाला भी कहा गया. उन पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर 2018 और अगस्त के बीच सात युवतियों का उत्पीड़न किया. हालांकि, उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है. टिमोथी क्रे क्यूसी से चेस्टर क्राउन कोर्ट में जूरी के समक्ष अभियोजन पक्ष को उम्मीद है कि मामले की सुनवाई की जाएगी. 

खास किस्म के तालों का किया गया दरवाजें में प्रयोग

द स्पिन्नी के नाम से मशहूर चेशायर मेंशन के सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस ऑफिसर ने अपने बॉडी कैमरे में तलाशी का वीडियो शूट किया है जिसमें कुछ ऐसे दरवाजे सामने आये हैं जिसे या तो अंदर से खोला जा सकता है या सिर्फ खास जानकारी वाला इंसान ही उसे अनलॉक कर सकता है.

अभी बेंजामिन मेंडी जमानत पर हैं और मुकदमा 15 सप्ताह तक चलने की उम्मीद है. जूरी उनके भविष्य का निर्धारण करेगी. उन पर लगातार पीड़ित पक्ष की ओर से गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- Asia Cup से पहले कोहली को मिली खुशखबरी, 'बुरे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी जरूर बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ रन'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़