ICC की ओर से विराट कोहली का लगा झटका, रिषभ पंत को मिला खास मुकाम

रिषभ पंत को एजबेस्टन में खेली गई अपनी पारी इनाम भी मिला और पांचवें टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने के बाद पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 6, 2022, 04:48 PM IST
  • विराट कोहली टॉप 10 से बाहर
  • शीर्ष पर काबिज हैं जो रूट
ICC की ओर से विराट कोहली का लगा झटका, रिषभ पंत को मिला खास मुकाम

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 5वें टेस्ट में करारी हार झेलनी पड़ी और 15 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. इस मैच में रिषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी की और ऐतिहासिक शतक जड़ा. 

रिषभ पंत को एजबेस्टन में खेली गई अपनी पारी इनाम भी मिला और पांचवें टेस्ट में शतक और अर्धशतक बनाने के बाद पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचे हैं, जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने खराब प्रदर्शन के कारण तीन स्थान नीचे गिरकर टॉप-10 से बाहर हो गए. 

विराट कोहली टॉप 10 से बाहर

विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पहली पारी में सिर्फ 111 गेंदों पर 146 रन बनाकर भारत की स्थिति मजबूत की थी और उसके बाद मैच में 57 रन बनाए. अपनी पिछली छह टेस्ट पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ पंत के हालिया फॉर्म ने उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान दिलाया है, जिससे वह छह स्थानों की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं.

विराट कोहली, जिन्होंने पुनर्निर्धारित एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 11 और 20 के स्कोर का प्रबंधन किया और आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष -10 से बाहर हो गए. बेयरस्टो ने नाबाद 114 रनों के साथ इंग्लैंड को भारत पर शानदार जीत दिलाने में मदद की और अब टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 11 स्थानों की बढ़त के साथ दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

32 वर्षीय खिलाड़ी अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में चार शतक के साथ अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार मैचों में शतक तक पहुंचने के बाद भारत के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की.

शीर्ष पर काबिज हैं जो रूट

बेयरस्टो ने मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में छह शतकों के साथ 55.36 की औसत से 1218 रन बनाए हैं. जो रूट रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं और एजबेस्टन में इंग्लैंड के रिकॉर्ड का पीछा करते हुए एक नाबाद शतक (नाबाद 142) ने उन्हें अपने उच्चतम रेटिंग अंक (923) तक पहुंचा दिया. यह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को आईसीसी रैंकिंग इतिहास में शीर्ष 20 सर्वोच्च-रेटेड बल्लेबाजों की विशेष सूची में ला दिया. जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ हाल के टेस्ट में पहली पारी में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को प्रतियोगिता में बनाए रखने के लिए अपनी भूमिका निभाई और उन्होंने तीन टेस्ट में 17 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ODI टीम का ऐलान, सभी दिग्गजों को आराम, जानिए कौन बना कप्तान

यह तेज गेंदबाज टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गया है. नाथन लियोन को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट लेने के लिए पांच स्थान की वृद्धि के साथ 13वें स्थान पर रखा गया है. टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन तीन स्थान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़