विराट कोहली के बारे में पूछा गया सवाल तो राहुल द्रविड़ बोले- मैं नहीं बता सकता...

दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर विराट कोहली के बजाय खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ मीडिया के सामने आए और सवालों का जवाब दिया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 2, 2022, 05:02 PM IST
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए विराट कोहली
  • राहुल द्रविड़ ने की कोहली की तारीफ
विराट कोहली के बारे में पूछा गया सवाल तो राहुल द्रविड़ बोले- मैं नहीं बता सकता...

नई दिल्ली: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार से दूसरा टेस्ट मैच खेलना है. ये मैच जीतकर टीम इंडिया पहली बार अफ्रीकी धरती पर सीरीज जीतना चाहती है. 

मैच की पूर्व संध्या पर विराट कोहली के बजाय खुद हेड कोच राहुल द्रविड़ मीडिया के सामने आए और सवालों का जवाब दिया. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए विराट कोहली

यह पूछने पर कि इस दौरे पर अभी तक विराट कोहली मीडिया से मुखातिब क्यों नहीं हुए, द्रविड़ ने कहा कि इसका कोई खास कारण नहीं है. मैं इस बारे में बात नहीं कर सकता. 

उन्होंने कहा कि मैं इस पर फैसला नहीं लेता लेकिन मुझे कहा गया है कि वह अपने 100वें टेस्ट की पूर्व संध्या पर बात करेंगे तो आप उनसे तभी सारे सवाल पूछ सकते हैं. कोहली का सौवां टेस्ट इस श्रृंखला का तीसरा और आखिरी टेस्ट होगा जो केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जायेगा.

राहुल द्रविड़ ने की कोहली की तारीफ 

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने चैम्पियन बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि ‘उन्हें लेकर इतने शोर’ के बावजूद वह असाधारण रहे हैं. सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर कोहली और बीसीसीआई में ठनी हुई है. 

राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि पिछले 20 दिन में विराट असाधारण रहा है. उसे लेकर इतने शोर के बावजूद उसने जिस तरह अभ्यास किया, तैयारी की और टीम के साथ जुड़ा रहा, वह शानदार है. 

कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार के लिये कभी नहीं कहा गया था.

ये भी पढ़ें- सीरीज जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने दी कड़ी चेतावनी

वहीं मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि कोहली से अनुरोध किया गया था कि टी20 विश्व कप खत्म होने तक फैसला रोके रहें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़