नई दिल्ली: इन दिनों कई सितारे डीपफेक वीडियोज के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में एआई के गलत इस्तेमाल को लेकर भी काफी बहस छिड़ी हुई है. अब बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भी इस बहस में शामिल हो गए हैं. बता दें कि पिछले ही दिनों रश्मिका मंदाना, आमिर खान, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे कलाकारों कई कई डीपफेक वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. हालांकि, बाद में इसे लेकर लोगों ने खूब आलोचनाएं भी की. वहीं, अब राजकुमार राव ने कहा है कि इसके लिए कड़े कानून बनने चाहिए.
एआई के गलत इस्तेमाल पर बोले राजकुमार राव
राजकुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'श्रीकांत' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इसी दौरान एक इवेंट के मौके पर एक्टर ने कहा कि एआई का गलत इस्तेमाल किए जाने के सख्स नियम बनाए जाने चाहिए. लोगों को पता होना चाहिए कि कैसे इसका इस्तेमाल किया जाए. एक्टर का कहना है कि देश में बहुत कम ही ऐसे लोग हैं, जिन्हें यह पता है कि एआई के बारे में जानकारी होगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई भी शख्स इसका गलत इस्तेमाल करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
श्रीकांत की कहानी से प्रभावित थे राजकुमार
इसके अलावा राजकुमार ने फिल्म 'श्रीकांत' को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं यह जानकर बहुत प्रभावित हुआ कि एक दृष्टिहीन शख्स ने इतनी कम उम्र में अपनी जिंदगी में इतना सबकुछ हासिल किया है. इसलिए मुझे ऐसा महसूस हुआ कि यह कहानी जरूर दुनियाभर के लोगों के सामने आनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि श्रीकांत का किरदार हर किसी को प्रेरणा देता है.
इस तरह की तैयारी
राजकुमार ने बताया कि उन्होंने खुद को दृष्टिबाधित बिजनेसमैन श्रीकांत के रोल में ढालने के लिए बहुत मेहनत की है. उनका कहना है कि उन्होंने पहले कभी किसी दृष्टिबाधित का किरदार नहीं निभाया था, इसलिए उन्हें इस भूमिका के लिए ब्लाइंड स्कूल जाना पड़ा. राजकुमार इस रोल के लिए दृष्टिबाधित लोगों के साथ काफी वक्त भी बिताते थे. बता दें कि 'श्रीकांत' में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका और अलाया एफ भी अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं. फिल्म 10 मई को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bhaiyya Ji Trailer OUT: खौफनाक अंदाज में कुकर्मियों का विनाश करने आए मनोज बाजपेयी, रिलीज हुआ 'भैया जी' का ट्रेलर