जडेजा की यादगार जीत से पहले हार मान चुके थे सीएसके के हेड कोच, पारी पर दिया बड़ा बयान

CSK vs GT, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन किसी यादगार सपने से कम नहीं था, जिसके लीग स्टेज के आखिरी मैच के नतीजे के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों का पता चल सका, तो वहीं पर बारिश के खलल के बीच फाइनल मैच का नतीजा भी आखिरी गेंद पर जाकर मिला.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2023, 04:41 PM IST
  • जडेजा के दम पर सीएसके ने जीता पांचवा खिताब
  • परियों की कहानी से कम नहीं है ये जीत
जडेजा की यादगार जीत से पहले हार मान चुके थे सीएसके के हेड कोच, पारी पर दिया बड़ा बयान

CSK vs GT, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन किसी यादगार सपने से कम नहीं था, जिसके लीग स्टेज के आखिरी मैच के नतीजे के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों का पता चल सका, तो वहीं पर बारिश के खलल के बीच फाइनल मैच का नतीजा भी आखिरी गेंद पर जाकर मिला. रोमांच से भरपूर इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15 ओवर्स में 171 रन बना कर 5 विकेट से जीत हासिल की.

जीत के बाद टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सीएसके की जीत के बाद बड़ा बयान दिया और कहा कि वो खेल में परियों की कहानियों में विश्वास नहीं करते लेकिन रविंद्र जडेजा का बेजोड़ बल्लेबाजी करके चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को उसका पांचवां आईपीएल खिताब दिलाना इसी तरह की कहानी करीब है.

जडेजा के दम पर सीएसके ने जीता पांचवा खिताब

गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में अंतिम ओवर में जीत के लिए सीएसके को 13 रन की जरूरत थी लेकिन टीम शुरुआती चार गेंद में तीन रन ही बना सकी. जडेजा ने इसके बाद मोहित शर्मा की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टाइटंस से जीत छीन ली.

परियों की कहानी से कम नहीं है ये जीत

फ्लेमिंग ने सुपरकिंग्स के खिताब जीतने के बाद कहा,‘ वे कहते हैं कि खेल में परियों की कोई कहानी नहीं होती लेकिन आज बहुत अच्छी कहानी थी. पिछले 18 महीने थोड़े मुश्किल रहे, क्योंकि कप्तानी मुश्किल थी, चोट की समस्या थी, उसने (जडेजा ने)खेल से बाहर थोड़ा समय बिताकर वापसी की और टेस्ट टीम में जगह बनाई और फिर सीएसके की टीम में.’

आखिरी दो गेंद से पहले मान चुके थे हार

असल में मोहित की अंतिम दो गेंद पर जडेजा की शानदार बल्लेबाजी से पहले फ्लेमिंग ने मन ही मन हार मान ली थी. फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम आखिरी गेंद पर फाइनल हारे हैं जो दिल तोड़ने वाला रहा है. मैं खुद को एक बार फिर दिल टूटने के लिए तैयार कर रहा था जब जडेजा ने छक्का लगाया और इसके बाद दिल भी टूट सकता था और खुशी भी मिल सकती थी, मैं सुनिश्चित नहीं था. लेकिन जब मैंने देखा कि गेंद बाउंड्री की ओर जा रही है तो यह परम आनंद था. यह प्रतियोगिता आपको ऐसे भावनात्मक स्तर तक ले जाती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.’

जडेजा के मुरीद हुए स्टीफन फ्लेमिंग

फ्लेमिंग ने सीएसके की जीत के बाद रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘वह गेंद के साथ शानदार भूमिका निभाता है, लेकिन हमारे पास इतने सारे बल्लेबाज हैं कि हम उसका उपयोग निचले क्रम में करते हैं. महेंद्र सिंह धोनी उसे वहां तक पहुंचाने में बहुत सहायक और सक्रिय रहे हैं तथा आज वह उस विश्वास पर खरा उतरा.’

पहले हाफ में हमने किया था खराब प्रदर्शन

सीएसके के कोच ने कहा कि पहले हाफ में उनकी टीम ने खराब प्रदर्शन किया लेकिन बारिश से प्रभावित मैच के आगे बढ़ने के साथ टीम बेहतर होती गई और आत्मविश्वास भर गई.

उन्होंने कहा, ‘215... मैंने सोचा कि यह अच्छा स्कोर था लेकिन बारिश आ गई और हमें लय बदलनी पड़ी. हमने सोचा कि पिच के आसपास नमी को देखते हुए इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. इसके लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत थी. शुरुआत वास्तव में महत्वपूर्ण थी क्योंकि हम तब भी अपने क्षेत्ररक्षण से हैरान थे. पहले चार या छह ओवरों से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा और एक बार आप लय में आ जाएं तो यह उस प्रकार का मैदान है जहां लक्ष्य का बचाव करना कठिन है इसलिए हमें पता था कि हमारे पास मौका है.’

शमी-मोहित ने की शानदार गेंदबाजी

फ्लेमिंग ने मुकाबले को अंतिम गेंद तक ले जाने के लिए गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा, ‘आखिरी के कुछ ओवर काफी कड़े थे. शमी और मोहित ने अच्छी गेंदबाजी की, खासकर मोहित शर्मा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की.’

रहाणे के प्रदर्शन की भी की जमकर तारीफ

डेढ़ दशक से सीएसके के कोच रहे फ्लेमिंग ने भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की प्रशंसा की जो टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल रहे. रहाणे ने इस दौरान आक्रामक बल्लेबाजी की और जोखिम उठाया.

फ्लेमिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस ठप्पे से छुटकारा पाया गया कि आप ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करते रहेंगे. मुझे लगता है कि शायद उसके दिमाग में इसका कुछ ज्यादा ही प्रभाव था और वह उस तरह का खिलाड़ी नहीं बन पा रहा था जिस तरह का हो सकता है और एक बार जब वह ठप्पा हट गया तो मैंने सत्र पूर्व ट्रेनिंग के बीच में एक व्यक्ति को देखा जो शानदार फॉर्म में था.’

सीजन से पहले प्लान में शामिल नहीं थे रहाणे

फ्लेमिंग ने कहा कि रहाणे उनकी शुरुआती योजनाओं में शामिल नहीं थे. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि आईपीएल से संन्यास लेने वाले अंबाती रायुडू के जाने से टीम में बड़ा खालीपन आ जाएगा.

फ्लेमिंग ने कहा, ‘अंबाती रायुडू शानदार खिलाड़ी रहा है. मैं उसे एक बल्लेबाज के रूप में बहुत ऊंचा आंकता हूं और सबसे अच्छी फॉर्म में चल रहे गेंदबजों में से एक मोहित शर्मा के खिलाफ उन तीन गेंद ने इसे साबित किया. उस पर छक्का, चौका और फिर छक्का जड़ना स्तरीय बल्लेबाजी थी. इसमें कोई संदेह नहीं की रायुडू के जाने से खालीपन आएगा लेकिन खेल आगे बढ़ता रहता है. क्या ऐसा नहीं है.’

इसे भी पढ़ें- GT vs CSK: साई सुदर्शन ने खोला फाइनल के प्रदर्शन का राज, बताया कैसे सीएके के गेंदबाजों की पिटाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़