नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त सितंबर के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज प्रस्तावित है. इसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी.
दोनों देशों के लगभग सभी दिग्गज खिलाड़ी अपनी अपनी सोच के हिसाब से भविष्यवाणी करने में जुटे हैं. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने सीरीज का परिणाम पहले से घोषित कर दिया.
भारतीय टीम कर सकती है वाइटवाश
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि अगर पिच से स्पिनरों को मदद मिली तो भारतीय टीम 5-0 से टेस्ट सीरीज जीतेगी.
उन्होंने भारत के स्पिनरों की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय स्पिनरों को पिच से मदद मिली तो वे इंग्लैंड की कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं. अगस्त में इंग्लैंड में गर्मी पड़ती है और ऐसे में अश्विन और जडेजा की जोड़ी कोई भी करिश्मा कर सकती है.
पिछली बार भारत की हुई थी करारी हार
इससे पहले भारतीय टीम ने विराट कोहली की ही अगुवाई में 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था और इसमें भारत को 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा था. तब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर कुक की वो आखिरी सीरीज और उसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें- SRH के कप्तान केन विलियमसन ने माना, IPL में हुआ था बायो बबल का उल्लंघन
उस सीरीज में एलिस्टर कुक ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने तब भारत की जीत की शुरुआत को हार में बदल दिया था. ऋषभ पंत ने उसी सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.
टेस्ट की नम्बर एक टीम है भारत
विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के पास शानदार खिलाड़ियों की भरमार है. इस बार भारत के पास धारदार तेज गेंदबाजों की भी फौज है. टीम में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज हैं. साथ ही रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे फिरकी गेंदबाज भी हैं.
यही ध्यान में रखकर मोंटी पनेसर ने भारत की ऐतिहासिक जीत की भविष्यवाणी की है. भारतीय टीम 2007 के बाद से यहां एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इसी साल भारतीय टीम इंग्लैंड को भारत में 3-1 धूल चटा चुकी है, ये भारतीय खिलाड़ियों के मनोबल को बढाने के लिए पर्याप्त है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.