नई दिल्ली: आईपीएल का 14वां संस्करण कोरोना संकट के कारण स्थगित कर दिया गया है. वरुण चक्रवर्ती, रिद्धिमान साहा, संदीप वारियर और प्रसिद्ध कृष्णा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
इसके अलावा कई स्टाफ के लोग भी कोरोना संक्रमित हुए थे. आईपीएल से जुड़े कई लोगों के कोरोना की चपेट में आने से बायो बबल की मजबूती पर खूब सवाल खड़े हुए थे.
केन विलियमसन ने बायो बबल ब्रेक होने की बात स्वीकार की
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करने वाले केन विलियम्सन का कहना है कि आईपीएल बायो बबल का उल्लंघन किया गया था और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट को स्थगित कर सही फैसला लिया. उन्होंने ये नहीं बताया है कि किस खिलाड़ी ने बायो बबल को तोड़ा है.
आईपीएल फ्रेंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद गत चार मई को आईपीएल के 14 वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था.
भारत में तेजी से बिगड़े कोरोना से हालात
केन विलियम्सन ने कहा कि भारत में हालत बहुत तेजी से बिगड़े और इस चुनौती को देखना दिल दुखाने वाला था.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड में है, जहां उसे दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट खेलनी है. इसके बाद उसे भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है.
यह भी पढ़िएःमुक्केबाजी: प्रथम द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले कोच ओपी भारद्वाज का निधन
क्या है बायो बबल?
आपको बता दें कि बायो बबल बीसीसीआई द्वारा बनाये गए कड़े नियमों और पाबंदियों का ऐसा संग्रह है जो खिलाडियों को जैव सुरक्षा प्रदान करता है. इसकी मदद से कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से खुद को बचाया जा सकता है. इसका पालन करना हर एक स्टाफ सदस्य और खिलाड़ी का दायित्व है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस सीजन में सबसे पहले बायो बबल कहां टूटा.
शुरुआत में सही था बायो बबल
केन विलियम्सन ने कहा कि टूर्नामेंट के पहले हॉफ में बबल में हमें अच्छा लगा लेकिन जाहिर है कि इसमें कुछ उल्लंघन हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे में टूर्नामेंट को जारी नहीं रखा जा सकता था और इसे स्थगित करने का फैसला सही था.
कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी में कोरोना के मामले सामने आए थे. आईपीएल खत्म करने के बाद भी कई स्टाफ मेम्बर कोरोना संक्रमित हुए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.