T20 World Cup: आईपीएल मैच में फैन ने रोहित शर्मा से कर दी ऐसी डिमांड, हिटमैन 'परेशान'

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के बाद भारत का सामना 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा. उनके अगले तीन मैच 3, 5 और 8 नवंबर को होंगे. टी20 विश्व कप का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 9, 2021, 09:46 PM IST
  • जानिए क्या रखी डिमांड
  • मुंबई आईपीएल से हुई बाहर
T20 World Cup: आईपीएल मैच में फैन ने रोहित शर्मा से कर दी ऐसी डिमांड, हिटमैन 'परेशान'

नई दिल्लीः आईपीएल के महामुकाबले के बाद टी 20 वर्ल्ड कप का बड़ा आयोजन होने जा रहा है. इसपर सभी की निगाहें हैं. इसका खुमार अभी से फैंस के दिलों में देखने को मिल रहा है. इसके पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 55वें मुकाबले को देखने आए एक फैन ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की टिकट देने की अपील की.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दुनिया भर में क्रिकेट के प्रशंसक 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए उत्साहित हैं. भारतीय प्रशंसकों में भी 24 अक्टूबर को दुबई में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को देखने की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. 

भारत-पाक के बीच है मैच
ऐसे ही एक प्रशंसक जो शुक्रवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला देखने आया था, उसने स्टैंड में बैठकर प्लेकॉर्ड में संदेश लिखा, रोहित भारत और पाकिस्तान मुकाबले की दो टिकट चाहिए, प्लीज. इस संदेश को कैमरे ने एटेंशन दी और यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले की टिकटें पहले से ही बिक चुकी हैं.

दोनों टीमें दुबई में अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगी. भारत-पाकिस्तान के बीच बाईलैटरल सीरीज कई सालों से नहीं खेली जा रही हैं यानि कि अब ये टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं.टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के बाद भारत का सामना 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा. उनके अगले तीन मैच 3, 5 और 8 नवंबर को होंगे. टी20 विश्व कप का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़