पूर्व क्रिकेटर का दावा, कोहली से बेहतर टेस्ट कप्तान बनेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा पहले से खूब तारीफें लूट रहे हैं और अब उनके प्रशंसकों में एक और दिग्गज शामिल हो गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 16, 2022, 05:35 PM IST
  • वसीम ने जमकर की रोहित की तारीफ
  • जाफर के बयान ने तेज की बहस
पूर्व क्रिकेटर का दावा, कोहली से बेहतर टेस्ट कप्तान बनेंगे रोहित शर्मा

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा पहले से खूब तारीफें लूट रहे हैं और अब उनके प्रशंसकों में एक और दिग्गज शामिल हो गया है. 

वसीम जाफर ने जमकर की रोहित की तारीफ

वूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने रोहित को कोहली से बेहतर भावी टेस्ट कप्तान करार दिया. रोहित शर्मा एक बेहतरीन टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. ये नहीं पता है कि रोहित शर्मा कितने टेस्ट में कप्तानी करेंगे, लेकिन रणनीतिक तौर पर वह बेहतर कप्तान साबित करता है. वे कोहली से भी आगे निकल सकते हैं. 

जाफर के बयान ने तेज की बहस

जाफर ने जब से रोहित को बेहतरीन टेस्ट कप्तान बताया है तब से चर्चा तेज हो गई है कि आखिरी एक सीरीज जीतने से रोहित कैसे कोहली से आगे निकल सकते हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए 68 मैच में कप्तानी की है, जबकि 40 में उन्हें जीत मिली है. विराट कोहली ने अपने करियर में बतौर कप्तान सिर्फ 17 मैच ही हारे हैं. विराट कोहली के बाद सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी हैं, जिनकी अगुवाई में भारत को 27 जीत मिली हैं. 

दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने केवल 45 टेस्ट ही खेले हैं. रोहित की कप्तानी में ये पहली टेस्ट सीरीज है. रोहित शर्मा को अभी विदेशी धरती पर खुद को बल्लेबाज और कप्तान के रूप में भी साबित करना है. रोहित शर्मा 2013 में डेब्यू करने के बाद से टेस्ट क्रिकेट टीम में अंदर बाहर होते रहे हैं. 

पूर्ण कालिक कैप्टन बनने के बाद रोहित शर्मा अभी तक एक भी मैच नहीं हारे हैं. रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका का सफेद गेंद में सूपड़ा साफ किया है, वहीं लंका को टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया. रोहित शर्मा के इस लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भविष्यवाणी की है कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर कप्तान बन सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- जडेजा के प्रदर्शन पर बोले कपिल देव, कहा- क्रिकेटर में इस चीज की कमी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़