रायपुर: भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है. देश में क्रिकेट नामक धर्म के करोड़ों उपासक भी हैं. जब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान जैसे शानदार खिलाड़ियों की बात होती है तो फैंस का चेहरा खिल उठता है. कई साल बाद ये दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर मैदान में नजर आएंगे. कोरोना वायरस के कारण पिछली बार जो लीजेंड क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) स्थगित कर दी गई थी, उसकी अब फिर से शुरुआत होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द शुरू होगी लीजेंड क्रिकेट लीग


उल्लेखनीय है कि एक टीवी चैनल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये लीजेंड क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) शुरू करने जा रहा है, जिसमें भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के संन्यास ले चुके खिलाड़ी शिरकत करेंगे.


इसमें क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज जैसे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रेट ली, सनथ जयसूर्या, जोंटी रोड्स, मोहम्मद कैफ, मुथैया मुरलीधरन, ब्रायन लारा आदि महान खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. फैंस की ये चाहत जल्द पूरी होने जा रही है. 


हाल ही में संन्यास लेने वाले यूसुफ और विनय कुमार भी नजर आयेंगे


आपको बता दें कि हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले यूसुफ पठान और गेंदबाज विनय कुमार भी लीजेंड क्रिकेट लीग में नजर आएंगे. उनके अलावा नमन ओझा और मनप्रीत गोनी भी पांच मार्च से यहां शुरू होने वाली ‘सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज)’ में इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.


श्रीलंका की ओर से जयसूर्या और दिलशान भी करेंगे शिरकत


आपको बता दें कि श्रीलंका को 1996 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या श्रीलंका लीजेंड्स के लिए मैदान पर उतरेंगे. शनिवार को यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक तिलकरत्ने दिलशान की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम में जयसूर्या के अलावा रसेल अर्नाल्ड और उपुल थरंगा जैस क्रिकेटर शामिल है. उपुल थरंगा ने भी हाल ही में संन्यास की घोषणा की है. 


ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने किया था मोटेरा की पिच का बचाव, भड़के एलिस्टेयर कुक ने किया जवाबी हमला


इंडिया लीजेंड्स 5 मार्च को खेलेगी पहला मैच 


इंडिया लीजेंड्स अपना पहला मैच पांच मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ खेलेगा जबकि श्रीलंका लीजेंड्स छह मार्च को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा. इस टूर्नामेंट के सभी मैचों को यहां के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.


इस टी20 लीग का मकसद देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है. कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके पहले सत्र को चार मैचों के बाद 11 मार्च को स्थगित कर दिया गया था. इसका पहला सेमीफाइनल 17 मार्च को और दूसरा 19 मार्च को होगा और फाइनल 21 मार्च को खेला जायेगा. 


इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम भी होगी शामिल


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन आगामी 5 मार्च से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड का नेतृत्व करेंगे. बांग्लादेश लीजेंड्स जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स के टूर्नामेंट से हटने के बाद शामिल किया गया है, की कप्तानी पूर्व कप्तान खालिद महमूद करेंगे. मैथ्यू होगार्ड, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन इंग्लैंड लीजेंड टीम के कुछ अन्य प्रमुख सदस्य हैं. बांग्लादेश लीजेंड में नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, और मोहम्मद रफीक शामिल हैं. 


इस तरह हैं सभी टीमें- 


इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ और विनय कुमार.


श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, परवीज महरूफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चामारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रसेल अर्नोल्ड, दुलंजना विजेसिंघे और मलिंदा वारनपुरा.


वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स और महेंद्र नागामुटू.


दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स , मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाक्स, जस्टिन केम्प, अल्विरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जेंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशाबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नॉरिस-जॉन्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.