अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Marendra Modi Stadium) में खेले गये डे नाइट टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है. पूरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज अश्विन और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए. हार से बौखलाए इंग्लैंड के कई पूर्व कप्तान और पूर्व खिलाड़ी पिच की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इस बीच मैच जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मोटेरा की पिच का बचाव किया था तो इससे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) भड़क गये.
ये भी पढ़ें- IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास
कुक ने की विराट की आलोचना
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने शुक्रवार को मोटेरा की पिच को लेकर विराट कोहली की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान ने विकेट का इस तरह से बचाव किया जैसे यह बीसीसीआई (BCCI) की बात हो.
पूर्व कप्तान कुक ने कहा कि विराट कोहली ने विकेट का बचाव ऐसे किया मानो यह बीसीसीआई की बात हो. इस विकेट पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल था. इस तरह का विकेट तैयार करो और बल्लेबाजों को दोष दो. कुक ने यह टिप्पणी कोहली के उस बयान पर की जिसमें उन्होंने कहा था कि विकेट विशेषकर पहली पारी में बल्लेबाजी के लिये बहुत अच्छा था लेकिन बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से बैटिंग नहीं की.
कुक ने इस मैच की पिच को लेकर कोहली की राय पर असहमति जताते हुए कहा कि अहमदाबाद के नवीनीकृत स्टेडियम की नयी नवेली पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल था.
महज दो दिन में टेस्ट हार गया इंग्लैंड
आपको बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में दो दिन के अंदर 10 विकेट से हराया. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था और भारत ने दूसरे टेस्ट में जीत हासिल की थी. अब भारत तीसरा मैच जीतकर सीरीज में अपराजेय हो गया है. 49 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को आसानी से जीत मिल गई. भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 15 और रोहित शर्मा ने 25 रन बनाए.
आपको बता दें कि इससे पहले भी चेन्नई की पिच पर हारने के बाद इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किये थे. माइकल वॉन और केविन पीटरसन ने कहा था कि इस तरह की पिच टेस्ट जीतने के लिये ठीक नहीं. माइकल वॉन ने चेन्नई टेस्ट के बाद कहा था कि भारत ने ऐसी पिच बनाकर क्रिकेट को नुकसान किया है. ये पिच टेस्ट क्रिकेट के बिल्कुल अनुकूल नहीं है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.