नई दिल्ली: Mohammed Shami IPL: भारतीय टीम के धुरंधर गेंदबाज मोहम्मद शमी को नई फ्रेचाइजी गुजरात ने अपना पाले में किया. आईपीएल 2022 के नीलामी में गुजराज टाइटन्स ने अपने पहले खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद शमी को खरीदा है. वे 6 करोड़ 25 लाख रुपए में पांड्या की टीम से जुड़े.
पहले पंजाब के लिए खेलते थे शमी
Congratulations to Shami on joining the Gujarat Titans#TATAIPLAuction @TataCompanies pic.twitter.com/5q13EjwPtb
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले शमी को हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने 6.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. शमी को पंजाब ने 4.80 रुपये में खरीदा था. इस बार शमी को ज्यादा पैसे मिले हैं.
पिछले साल उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैच में 19 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.50 का रहा था. वहीं उन्होंने 20.78 के औसत से विकेट निकाले थे.
मोहम्मद शमी ने अब तक आईपीएल में 79 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 79 विकेट ही अपने नाम किए हैं. मोहम्मद शमी 30.40 के औसत और आठ से कुछ ज्यादा की इकमानी में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं.
इस बार उनका बेस प्राइज दो करोड़ रुपये था, लेकिन पहले ही माना जा रहा था कि वे इससे कहीं ज्यादा कीमत पर बिकेंगे. शमी इस वक्त भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें- IPL Mega Auction: 10 गुनी से भी ज्यादा कीमत पर बिके अय्यर, इस टीम ने खरीदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.