IPL Final: हार्दिक पंड्या लगाएंगे रिकार्ड्स की झड़ी, स्पेशल शतक और खास 'पंच' लगाने की तैयारी

हार्दिक पांड्या इससे पहले 4 बार आईपीएल फाइनल में किसी न किसी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2022, 05:45 PM IST
  • फाइनल में पंड्या पूरा करेंगे खास शतक
  • 4 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं पंड्या
IPL Final: हार्दिक पंड्या लगाएंगे रिकार्ड्स की झड़ी, स्पेशल शतक और खास 'पंच' लगाने की तैयारी

नई दिल्ली: IPL Final GT vs RR Updates: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान  रॉयल्स के बीच आईपीएल की निर्णायक जंग होगी. दोनों ही कप्तान पहली बार अपनी अगुवाई में टीम को फाइनल में ले गए हैं. 

संजू सैमसन की राजस्थान एक बार आईपीएल जीत चुकी है लेकिन हार्दिक ने पहली बार आईपीएल में शिरकत कर रही गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचाकर कमाल कर दिया. 

फाइनल में पंड्या पूरा करेंगे खास शतक

उनके करियर का ये सबसे अहम और स्वर्णिम दौर कहा जा सकता है क्योंकि उन्हें लंबे समय बाद टीम इंडिया में भी मौका मिल गया है. फाइनल मुकाबले में पंड्या के पास एक नायाब उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है. 

IPL में अबतक खेले 106 मैच की 99 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए हार्दिक ने 30.14 के औसत और 148.38 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1929 रन बना चुके हैं. ऐसे में रविवार को राजस्थान के खिलाफ आईपीएल 2022 के फाइनल में अगर हार्दिक को बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वो 100वीं बार लीग में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे और इसके साथ ही एक स्पेशल शतक पूरा कर लेंगे. 

4 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं पंड्या

हार्दिक पांड्या इससे पहले 4 बार आईपीएल फाइनल में किसी न किसी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हार्दिक ने मुंबई की ओर से कुल 4 आईपीएल फाइनल खेले और चारों में जीत दर्ज की. पंड्या का ये 5वां आईपीएल फाइनल है. 

मौजूदा सीजन में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या

शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या को आईपीएल में दो हजार रन पूरे करने से लिए 71 रन और बनाने होंगे. इसी दौरान वो सीजन में अपने 500 रन भी पूरे कर लेंगे. 

ये भी पढ़ें- पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की बटलर को सलाह, कहा- गुजरात के इस गेंदबाज से रहें सावधान

मौजूदा आईपीएल में हार्दिक 14 मैच में 45.30 के शानदार औसत और 132.84 के स्ट्राइक रेट से 453 रन बना लिए हैं. आईपीएल 2022 में 5 सौ रन के आंकड़े को पार करने के लिए उन्हें 47 रन और बनाने होंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़