नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए अगले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. भारतीय टीम जनवरी 2023 में होने वाले एफआईएच हॉकी विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है. विश्व कप पर गहरी नजर रखने वाले युवा खिलाड़ियों की श्रेणी में अभिषेक भी शामिल हैं. अगर उन्हें टीम में चुना जाता है तो उन्हें ओडिशा में सीनियर विश्व कप में डेब्यू करने का मौका मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजत पदक जीत चुके हैं अभिषेक
अभिषेक ने डेब्यू के बारे में कहा, "मैंने विश्व कप जैसे बड़े मंच पर इससे पहले प्रतिस्पर्धा नहीं की. मैं जानता हूं कि मेरे कई सारे प्रशंसक घरेलू मैदान पर मेरा समर्थन करेंगे. मुझे उम्मीद है कि मैं जनवरी में अपना विश्व कप डेब्यू करूंगा और उसे यादगार बनाऊंगा." 


अभिषेक ने कहा, "एफआईएच हॉकी विश्व कप 2023 में भुवनेश्वर और राउरकेला में बहुत मजा आएगा. स्टेडियम में मुझे भारी भीड़ का अनुभव करने की उम्मीद है." अभिषेक ने बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता.


2022 राष्ट्रमंडल खेल सीनियर टीम में पहला पदक
युवा खिलाड़ी ने बताया कि बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेल सीनियर टीम में मेरा पहला पदक था. मेडल मिलने के बाद मेरे रिश्तेदार और पड़ोसी सभी मेरे घर और परिवार से मिलने आए थे. इस मौके पर मीडिया भी वहां मौजूद थी. आप सभी की वजह से मेरे परिवार ने मुझ पर गर्व महसूस किया. मुझे अपने पहले टूर्नामेंट में अपना पहला पदक जीतकर बहुत अच्छा लगा था."


सफल करियर के लिए फिटनेस और ताकत सबसे जरूरी
अभिषेक ने बताया कि खेल में उच्चतम स्तर पर एक सफल करियर सुनिश्चित करने के लिए फिटनेस और ताकत सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है. अभिषेक के पास 2022-23 एफआईएच मेंस हॉकी प्रो लीग में अच्छा प्रदर्शन दिखाने का मौका है. भारत भुवनेश्वर में कुल छह मैचों के लिए न्यूजीलैंड और स्पेन की मेजबानी करेगा.


यह भी पढ़िएः झूलन गोस्वामी की विदाई पर पूर्व कप्तानों ने कही ये बड़ी बात, जानिए उन्होंने क्या कहा


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.