नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. भारत ने इंग्लैंड को 3-1 से टेस्ट सीरीज में हराकर फाइनल में जगह पक्की की है. पहले चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाना था लेकिन कोरोना के चलते स्थान में बदलाव किया गया है.
साउथैम्पटन में होगा WTC का फाइनल
सौरव गांगुली ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में करने की तैयारी शुरू कर दी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक फाइनल मुकाबला साउथैम्प्टन में होगा. पहले मैच लॉर्ड्स में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए फाइनल के जगह में बदलाव किया गया है. हालांकि आईसीसी ओर से अब तक नए वेन्यू को लेकर घोषणा नहीं की गई है.
बायो बबल फॉलो करना आसान होगा
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्प्टन में कराने का निर्णय बहुत पहले ले लिया गया था. कोरोना के कारण ऐसा हुआ, क्योंकि यहां मैदान के ही पास होटल है. कोरोना के बाद जब मुकाबले फिर से शुरू हुए तो इंग्लैंड ने यहां कई मुकाबले कराए.
ये भी पढ़ें- क्या IPL 2021 में होगी दर्शकों की एंट्री? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वनडे वर्ल्ड कप से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तुलना करने पर कहा कि सबकी अपनी-अपनी खासियत होती है. हालांकि कोरोना के कारण इसमें दिक्कत हुई. हम सभी टीम को बराबर मैच खेलते देखना चाहते थे लेकिन ये नहीं हो सका. पहले आईसीसी ने नियम बनाया था कि टेस्ट चैंपियनशिप में सभी देश 6-6 सीरीज खेलेंगे लेकिन कोरोना के कारण कई देशों को सीरीज रद्द करनी पड़ीं और बाद में आईसीसी ने विनिंग परसेंटेज के आधार पर फाइनलिस्ट चयनित किया जाने का फैसला किया.
भारत को टेस्ट का विश्व चैंपियन बनने के लिये न्यूजीलैंड को हराना होगा. टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने न्यूजीलैंड से जो सीरीज खेली थी उसमें उसे उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप