नई दिल्लीः IND vs ENG: मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मैच को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने पहली पारी में 90 रन तो दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए.
'ध्रुव जुरेल ने की है काफी मेहनत'
ध्रुव जुरेल की इस लाजवाब पारी पर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को सेना की पृष्ठभूमि के कारण निर्भीक तेवर मिले और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने ने काफी मेहनत की है. रैना ने कहा, ‘मैं जुरेल की विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित हूं. उन्होंने काफी मेहनत की है. उनके पिता सेना में थे. लिहाजा उनमें वह हार नहीं मानने का निर्भीक तेवर है.’
'शानदार खिलाड़ी हैं ध्रुव जुरेल'
सुरेश रैना ने आगे कहा, ‘ध्रुव जुरेल एक शानदार खिलाड़ी हैं. मैंने उनके साथ उत्तर प्रदेश के लिए कुछ मैच खेले हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के लिए रोहित शर्मा बधाई के पात्र हैं. जिस तरह से उन्होंने पहले सरफराज खान को और फिर जुरेल को मौका दिया. टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके लगातार अर्धशतक बनाना आसान नहीं है खासकर इतने महत्वपूर्ण मैच में जहां विकेट टर्न ले रहा हो.’’
IPL में RCB को चैंपियन बनाना चाहते हैं रैना
इस दौरान सुरेश रैना ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार आईपीएल का खिताब जीते. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि विराट कोहली और आरसीबी खिताब जीते. बहुत लंबा इंतजार हो गया. चेन्नई ने पिछली बार जीता था लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार वह टीम जीते जिसने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है. विराट काफी मेहनत कर रहे हैं और जीत के हकदार हैं.’
ये भी पढ़ेंः IND vs ENG: भारत की युवा ब्रिगेड ने निकाल दी बैजबॉल की हवा, जून 2022 के बाद से पहली बार सीरीज हारा इंग्लैंड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.