IND vs SA Weather: बारबाडोस में आज बारिश की कितने प्रतिशत संभावना, फाइनल धुला तो क्या होगा

IND vs SA T20 WC Final 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज शनिवार 29 जून को रात 8 बजे से बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है. एक तरफ टीम इंडिया है, जिसके पास 17 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का मौका है. वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसके पास पहली बार चैंपियन बनने का मौका है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 29, 2024, 12:30 PM IST
  • फैंस को सता रही बारिश की चिंता
  • 10-10 ओवर का भी खेला जा सकता है मुकाबला
IND vs SA Weather: बारबाडोस में आज बारिश की कितने प्रतिशत संभावना, फाइनल धुला तो क्या होगा

नई दिल्लीः IND vs SA T20 WC Final 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज शनिवार 29 जून को रात 8 बजे से बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है. एक तरफ टीम इंडिया है, जिसके पास 17 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का मौका है. वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसके पास पहली बार चैंपियन बनने का मौका है. 

फैंस को सता रही बारिश की चिंता
ऐसे में दोनों टीमें चैंपियन बनने की जद्दोजहद करती नजर आएंगी. लिहाजा आज का मैच बेहद रोमांचक हो सकता है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों का सफर अभी तक बेहद शानदार रहा है. दोनों टीमें अभी तक टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं हारी है. हालांकि, इसी बीच फैंस को बारिश की चिंता सताने लगी है. ऐसे में आइए जानते हैं अगर फाइनल मैच में बारिश का खलल पड़ा तो क्या होगा. 

आज 99 प्रतिशत बारिश की है संभावना 
एक्यूवेदर की मानें, तो 29 जून को बारबाडोस में 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे. इस दौरान 4.2 मिलीमीटर बारिश की संभावना है. कुल मिलाकर 2.5 घंटे तक बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं, 30 जून को आसमान में 87 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान 2.9 मिलीमीटर बारिश की संभावना है. कुल मिलाकर इस दिन 2 घंटे बारिश हो सकती है. 

10-10 ओवर का भी खेला जा सकता है मुकाबला
रिपोर्ट्स की मानें, तो फाइनल मैच से पहले यदि बारिश होती है, तो टॉस कुछ समय के लिए रोक दिया जाएगा. हालांकि, सबसे खास बात यह है कि फाइनल मैच के लिए रविवार 30 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. लेकिन रिजर्व डे पर मैच तभी खेला जाएगा, जब बारिश की वजह से आज मैच खेले जाने की बिल्कुल भी गुंजाइश न हो. यहां तक आज दोनों टीमों के बीच 10-10 ओवर का भी खेल कराया जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः T20 WC 2024: इस दिग्गज का टीम इंडिया के लिए यह आखिरी मैच, फाइनल हारे या जीते लेकिन कहना होगा अलविदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़