अहमदाबाद: भारत ने सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड को अपने जाल में जकड़ लिया है. इंग्लैंड की पहली पारी महज 205 रन पर सिमट गई. भारत ने अपनी पहली पारी शुरू की तो उसे पहले ही ओवर में एंडरसन ने झटका दिया. शुभमन गिल शून्य पर LBW आउट हो गये. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 24 रन बना लिये हैं. भारत की ओर से रोहित शर्मा 8 रन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
इंग्लैंड 205 रन पर आलआउट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 4 विकेट झटके. साथ ही मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने दो और आर अश्विन (R.Ashwin) ने 3 विकेट लिये. वाशिंगटन सुंदर को भी एक सफलता मिली.
अक्षर पटेल ने सिबली, डेनियल लॉरेंस, डॉम बेस और लॉरेंस का विकेट लिया. रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए ओली पोप, बेन फोक्स, जैक लीच को आउट किया. सिराज ने बेयरस्टो और जो रूट का विकेट लिया. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर से खतरनाक दिख रहे बेन स्टोक्स का विकेट लिया.
पिच पर रुकने का साहस नहीं दिखा सका कोई भी अंग्रेज बल्लेबाज
जैंक क्रॉली ने 9, डॉमिनिक सिबली ने 2, जॉनी बेयरस्टो ने 28, जो रूट ने 5, ओली पोप ने 29, डेनियल लॉरेंस ने 46, बेन फोक्स ने 1 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक बेन स्टोक्स ने 55 रन बनाए. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अक्षर, सुंदर और अश्विन के गेंदों का सामना करने का साहस नहीं दिखा सका. स्टोक्स और लॉरेंस की बदौलत इंग्लैंड को स्कोर 200 के पार पहुंचा.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर की पहले बल्लेबाजी
इस सीरीज में टॉस जीतने के मामले में जो रूट विराट कोहली से आगे हैं. चौथे टेस्ट में भी उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला उनका गलत साबित हो गया. अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने सिब्ली को क्लीन बोल्ड किया है. 10 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा था.
ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: अक्षर और अश्विन की फिरकी में फिर फंसा इंग्लैंड, पहली पारी में 205 रन पर हुआ ढेर
उसके बाद सिराज ने धारदार गेंदबाजी करते हुए अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आउट करके इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया.
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम इस मैच में तीन गेंदबाजों के साथ उतर रही है. जोफ्रा आर्चर और स्टुर्अट ब्रॉड को टीम में जगह नहीं मिली है. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए डैनियल लॉरेंस को शामिल किया है. वहीं, स्पिनर डोमिनिक बेस को भी टीम में जगह मिली है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.