Suryakumar Yadav: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच फ्लोरिडा में खेला जाना है जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने के लिये उतरेगी. भारतीय टीम ने सीरीज में फिलहाल 2-1 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के लिये उसके मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद जबरदस्त तरीके से वापस लौटे हैं.
सूयर्कुमार यादव ने तीसरे मैच में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाने का कारनामा किया था, जिसके चलते उन्हें आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला. सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी के चलते आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर छलांग लगा दी है.
अगर फ्लोरिडा में ठोंका अर्धशतक तो बन जायेंगे नंबर 1
अब फ्लोरिडा के मैदान पर सूर्यकुमार यादव के पास आईसीसी की रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनने का मौका है जिसके लिये उन्हें सिर्फ 50 रनों की पारी खेलने की दरकार है. उल्लेखनीय है कि आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दबदबा देखने को मिला है जो कि 818 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं.
वहीं पर सूर्यकुमार यादव ने पिछले 506 दिन के अंदर ही 816 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर आईसीसी की टी20 रैंकिंग के दूसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया है. सूर्यकुमार यादव ने अब तक खेले गये 22 मैचों में 38.11 की औसत से 175.60 की स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाने का कारनामा किया है और इस दौरान 5 अर्धशतक और एक शतक लगाने का कारनामा किया है.
बाबर आजम की गद्दी को है खतरा
इनसाइट रिपोर्ट के अनुसार अगर सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 50 रन बना देते हैं तो वो टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच जायेंगे. आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल होने वाले इकलौते बल्लेबाज है.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारत को एशिया कप खेलने पहुंचना है, जहां पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय माना जा रहा है. एशिया कप में खिताब का बचाव करने और ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप जीतने के लिये सूर्यकुमार की फॉर्म बहुत जरूरी मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- रोहित-कोहली ने नहीं दिया मौका तो खत्म हो रहा है करियर, संन्यास ले सकता है ये युवा खिलाड़ी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.