Tokyo Olympics: टोक्यो में विश्वविजय करके भारत लौटे धुरंधर खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सभी ओलंपिक खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 9, 2021, 04:47 PM IST
  • पदकविजेताओं के परिजन भी रहे मौजूद
  • सभी खिलाड़ियों को होगा कोरोना टेस्ट
Tokyo Olympics: टोक्यो में विश्वविजय करके भारत लौटे धुरंधर खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय खिलाड़ी आज हिंदुस्तान वापस लौट आए. भारत ने टोक्यो में अपने ओलंपिक इतिहास में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लंदन ओलंपिक की मेडल टैली को पीछे छोड़ते हुए भारत ने इस बार कुल 7 मेडल अपने नाम किया. 2008 के बाद पहली बार भारत को स्वर्ण पदक भी मिला. 

दिल्ली एयरपोर्ट में हुआ स्वागत

 

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सभी ओलंपिक खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. कई खिलाड़ी तो बेहद कम अंतर से मेडल पहनने से चूक गये लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. ढोल नगाड़े बजाकर और फूलों की बरसात करके पदकवीरों को का स्वागत किया गया. 

सभी पदकवीरों का स्वागत करने के लिये खुद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद रहे. 

नीरज के घरवाले भी पहुंचे एयरपोर्ट

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को रिसीव करने घर से परिवार रवाना हुआ. नीरज चोपड़ा को रिसीव करने उनके माता-पिता उनके चाचा भीम चोपड़ा व उनके पहले कोच जय वीर चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हुए. नीरज ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. 

इस मौके पर नीरज चोपड़ा के पिता बोले बहुत उत्साहित हूं बेटे से मिलने को लेकर. एयरपोर्ट पहुंचते ही सबसे पहले बधाई दूंगा और कहूंगा बेटे तुमने जो कहा था वह कर दिखाया है. नीरज की मां बोली बहुत खुशी हो रही है बेटे से मिलने जा रही हूं.

साथ ही नीरज चोपड़ा के चाचा सुरेंद्र ने बताया की सबसे पहले उसके मां-बाप का ही अपने बेटे से मिलने का हक है क्योंकि उन्होंने उस को जन्म दिया है और नीरज को भी सबसे पहले अपने माता-पिता से मिलना चाहिए उसके पैर स्पर्श करने चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: टोक्यो का सबसे यादगार पल, दो खिलाड़ियों ने साझा किया गोल्ड मेडल

टोक्यो में इन्होंने जीता मेडल

1.  नीरज चोपड़ा – गोल्ड (भालाफेंक)
2.   रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
3.   मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
4.   पीवी सिंधू – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
5.   लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
6.   बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
7.    पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज
 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़