नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल को और भी मनोरंजक व दिलचस्प बनाने में जुटा है. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने 2022 में होने वाले आईपीएल को सबसे खास और विशेष करार दिया.
15वें सीजन में खेलेंगी 10 टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन यूएई में फिर से शुरू होने के करीब है, लेकिन इसके साथ ही 2022 (IPL 2022) सीजन की तैयारी भी चल रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) के अनुसार अगले सत्र में लीग में दो और फ्रेंचाइजी जोड़ने के लिए काम चल रहा है.
बीसीसीआई को 2021 सीजन से पहले रोस्टर में दो और टीमों को जोड़ने की उम्मीद थी, लेकिन कोविड -19 महामारी संक्रमण ने इसे मुश्किल बना दिया.
लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें प्रबल दावेदार
आईपीएल टी20 टूर्नामेंट में धूम मचाने वाले नए शहरों में पुणे, लखनऊ और अहमदाबाद शीर्ष दावेदारों में से हैं. कानपुर, गुवाहाटी, इंदौर, कोच्चि, रायपुर और त्रिवेंद्रम को रोस्टर में दो नए स्थानों के लिए अन्य दावेदारों में से हो सकते हैं.
टी20 लीग के भीतर कोविड -19 के प्रकोप के कारण सीजन के बीच में ही निलंबित होने के बाद बीसीसीआई अगली बार भारत में पूर्ण आईपीएल सीजन के आयोजन के लिए आशान्वित है. यूएई में अधिक खर्च के कारण बोर्ड के साथ-साथ फ्रेंचाइजी को भी अपना मुनाफा कम करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- बल्ले से भी मैच जिताने की ताकत रखते हैं मोहम्मद शमी, सचिन-कोहली को छोड़ा पीछे
19 सितंबर से आईपीएल का फेज 2
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सिंतबर से आईपीएल 2021 के शेष मुकाबले कराए जाएंगे. ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ अक्टूबर को होगा. ग्रुप चरण के बाद पहला क्वॉलिफायर 10 अक्टूबर को दुबई में, जबकि एलिमिनेटर और क्वॉलिफायर-2 क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में होंगे. 15 अक्टूबर को फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.