IPL 2023: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अपने खेल के उन दिनों को याद किया है जब उन्होंने रोहित शर्मा से बात करना शुरू ही किया था. जियो सिनेमा को दिए गये एक इंटरव्यू में प्रज्ञान ओझा ने दोनों के बीच हुई उस पहली बातचीत के अंश को याद किया और मुंबई इंडियंस के कप्तान को लेकर कई बड़े खुलासे किये.
अंडर-15 के कैम्प में हुई थी पहली मुलाकात
प्रज्ञान ओझा ने रोहित शर्मा के साथ अपनी पहली बातचीत को याद करते हुए बताया कि जब दोनों ने एक-दूसरे से बात करते हुए उसके वहां तक पहुंचने के संघर्ष के बारे में जाना तो दोनों ही भावुक हो गये थे. इस दौरान ओझा ने खुलासा किया कि कैसे रोहित शर्मा क्रिकेट किट खरीदने के लिये घर-घर जाकर दूध के पैकेट बेचा करते थे. ओझा ने बताया कि रोहित शर्मा के साथ उनकी पहली मुलाकात अंडर-15 नेशनल कैम्प के साथ की थी.
प्रज्ञान ने याद किए रोहित के संघर्ष भरे दिन
प्रज्ञान ने याद करते हुए बताया कि कैसे उसके शुरुआती दिनों से ही उसने सभी की नजरें अपनी ओर खींच ली थी और हर कोई यही बात कर रहा था कि रोहित के पास कितना ज्यादा टैलेंट है. ओझा ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें रोहित के परिवार की आर्थिक स्थिति का पता चला और उससे निकलने के लिये हिटमैन का संघर्ष जाना तो वो भावुक हो गये थे.
उन्होंने कहा,’वो एक मिडिल क्लास परिवार से आता था और मुझे याद है कि जब हम एक बार बात कर रहे थे और उसने बताया कि कैसे उसके क्रिकेट किट का बजट रोक दिया गया था तो मैं भावुक हो गया था. उसने बताया कि पैसे जमा करने के लिए उसने लोगों के घरों में जाकर दूध के पैकेट भी डिलिवर किए हैं, हालांकि ये बहुत पहले की बात है और उसने ये सब क्रिकेट किट खरीदने के लिये किया था. अब जब मैं उसे देखता हूं तो काफी गर्व महसूस करता हूं कि कैसे उसका सफर शुरू हुआ था और अब कहां पहुंच गया है.’
शुरू में रोहित से रहती थी अनबन
ओझा ने आगे याद करते हुए बताया कि जब मैं रोहित से पहली बार अंडर-15 के नेशनल कैम्प में मिला था तो हर कोई कह रहा था कि वो बहुत खास खिलाड़ी है. वहां पर मैंने उसके खिलाफ खेला और उसकी विकेट भी हासिल की. रोहित एक टिपिकल मुंबई वाला था जिसे ज्यादा बोलना पसंद नहीं था लेकिन खेलते हुए बहुत आक्रामक होता था. सच तो ये हैं कि पहले मैं बहुत हैरान रह गया था कि वो मेरे खिलाफ इतना आक्रामक क्यों हो रहा है जबकि हम एक-दूसरे को जानते भी नहीं थे, लेकिन इसी के बाद ही हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई.
अपने साथियों के साथ प्रैंक करते थे रोहित शर्मा
इस इंटरव्यू के दौरान प्रज्ञान ओझा ने ड्रेसिंग रूम के अंदर रोहित शर्मा के माहौल को हल्का करने की काबिलियत के बारे में भी बताया और कुछ मौकों को याद किया जब वो साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैंक करते थे.
उन्होंने कहा,’ जब तक रोहित को रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम में खेलने का मौका मिला तब तक हम बस एक-दूसरे को जानते ही थे लेकिन हमारी दोस्ती तब बढ़ी जब हम दोनों एक जगह आ गये. वो अच्छी नकल उतार लेता है और मुझे वो लोग बहुत पसंद आते हैं जो प्रैंक कर सकते हैं. रोहित उन्हीं में से एक है.’
2 अप्रैल से अभियान शुरू करेगी मुंबई इंडियंस
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है और 16वें सीजन में अपना पहला मैच 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलती नजर आएगी. रोहित शर्मा के लिये आईपीएल का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था, ऐसे में जब वो आरसीबी की टीम के खिलाफ कैंपेन का आगाज करेंगे तो यही कोशिश होगी कि उनकी टीम जीत के साथ सफर की शुरुआत करे.
इसे भी पढ़ें- SA vs WI, 3rd T20I: आखिरी ओवर के रोमांच में जीती वेस्टइंडीज, ओवर हैट्रिक लेकर जोसेफ ने पलटा मैच
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.