RR vs CSK: जयपुर के मैदान पर दुबे-जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, राजस्थान के नाम हुई खास उपलब्धि

RR vs CSK, Stats Review: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मैच नंबर 37 में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराया जिसके चलते शिवम दुबे का अर्धशतक (33 रन पर 52 रन) बेकार चला गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 28, 2023, 08:18 AM IST
  • जायसवाल-जुरैल के दम पर जीता राजस्थान
  • जयपुर में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
RR vs CSK: जयपुर के मैदान पर दुबे-जायसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, राजस्थान के नाम हुई खास उपलब्धि

RR vs CSK, Stats Review: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के मैच नंबर 37 में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराया जिसके चलते शिवम दुबे का अर्धशतक (33 रन पर 52 रन) बेकार चला गया. इस जीत के साथ, राजस्थान पांच जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया, जबकि सीएसके, जिसके पास भी पांच जीत हैं, तीसरे स्थान पर खिसक गया.

जायसवाल-जुरैल के दम पर जीता राजस्थान

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक (43 रन पर 77) पर आक्रमण करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 202/5 पर पहुंचा दिया. जायसवाल के अलावा, ध्रुव जुरेल (15 रन पर 34), जोस बटलर (21 रन पर 27) और देवदत्त पडिक्कल (12 रन पर 24 रन) ने बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर रॉयल्स के बड़े स्कोर में योगदान दिया.

इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने जिन पर आइये एक नजर डालते हैं-

202 -आरआर ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में उच्चतम कुल 202/5 दर्ज किया, 2008 में आरसीबी के खिलाफ अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 197 को बेहतर बनाया.

101 -शिवम दुबे (101) ने टी20 में 100 छक्के पूरे किए.

1007 - मोइन अली (1007) ने आईपीएल में 1000 रन पूरे किए.

300 - रवींद्र जडेजा अपने 300वें टी20 मैच में नज़र आए.

6 -आरआर ने अपनी पिछली सात भिड़ंत में छठी बार सीएसके को हराया है, और उनकी एकमात्र हार 2021 में वानखेड़े स्टेडियम में हुई.

77 - यशस्वी जायसवाल (77) ने 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 68 रन को बेहतर करते हुए आईपीएल में अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया.

102 - यशस्वी जायसवाल (102) ने आईपीएल में 100 चौके पूरे किए.

200 -राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में अपना 200वां मैच खेला.

3- राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 4 मैचों में हराने वाली तीसरी टीम बन गई है. राजस्थान से पहले यह कारनामा सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम ने किया था. मुंबई की टीम ने 2019 के एक ही सीजन में चारों मैच हराये थे.

इसे भी पढ़ें- Wrestlers Protest: ‘अगर साबित हुई पहलवानों को धमकाने की बात तो फांसी पर लटकने को तैयार’, कोच महावीर प्रसाद ने दिया बजरंग-विनेश को जवाब

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.

ट्रेंडिंग न्यूज़