Wrestlers Protest: ‘अगर साबित हुई पहलवानों को धमकाने की बात तो फांसी पर लटकने को तैयार’, कोच महावीर प्रसाद ने दिया बजरंग-विनेश को जवाब

Wrestlers Protest: यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों और उनके परिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की ओर से धमकाने के आरोपों को खारिज करते हुए कोच महावीर प्रसाद बिश्नोई ने कहा कि अगर वह दोषी साबित होते हैं तो वह फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 28, 2023, 07:56 AM IST
  • फोगाट-पूनिया ने लगाए थे धमकाने के आरोप
  • आरोप लगाने से पहले करनी चाहिए थी बात
Wrestlers Protest: ‘अगर साबित हुई पहलवानों को धमकाने की बात तो फांसी पर लटकने को तैयार’, कोच महावीर प्रसाद ने दिया बजरंग-विनेश को जवाब

Wrestlers Protest: यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों और उनके परिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की ओर से धमकाने के आरोपों को खारिज करते हुए कोच महावीर प्रसाद बिश्नोई ने कहा कि अगर वह दोषी साबित होते हैं तो वह फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं.

फोगाट-पूनिया ने लगाए थे धमकाने के आरोप

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए हाल में दावा किया था कि बिश्नोई और हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश ने ना केवल पीड़ितों को धमकी दी बल्कि उन्हें ‘चुप रहने’ के लिए रिश्वत की पेशकश भी की.

बिश्नोई ने कहा, ‘आप पिछले कुछ दिनों के मेरे फोन रिकॉर्ड और मेरी मौजूदगी वाले स्थानों की जांच कर सकते हैं. इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे यह भी नहीं पता कि पीड़ित कौन हैं. अगर यह साबित हो जाता है कि मैं धमकी भरे फोन करने में शामिल हूं तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं.’

आरोप लगाने से पहले करनी चाहिए थी बात

उन्होंने कहा, ‘जब विरोध शुरू हुआ तब मैं अपने परिवार के साथ एक शादी में हिस्सा लेने के लिए हिसार में था. मैं कैसे जाकर पीड़ित परिवार से मिल सकता था. मुझे यकीन है कि विरोध स्थल पर कोई पहलवानों को गलत जानकारी दे रहा है. ये पहलवान मुझे वर्षों से जानते हैं. अगर किसी ने मेरा नाम लेकर उनसे कुछ कहा था तो उन्हें मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के बजाय मुझे स्पष्टीकरण के लिए बुलाना चाहिए था.’

इस वजह से जबरदस्ती घसीटा जा रहा है नाम

बिश्नोई ने कहा कि उनका किसी के प्रति कोई गलत इरादा नहीं है और उन्हें इसमें घसीटा जा रहा है क्योंकि उन्होंने विरोध स्थल पर पहलवानों के पक्ष में खड़े नहीं होना चुना.

कोच ने कहा, ‘बजरंग ने मुझे बुलाया और विरोध में शामिल होने का अनुरोध किया और मैंने यह कहकर विनम्रता से मना कर दिया कि मैं न्यूट्रल रहना चाहता हूं. कुश्ती के लिए जुनून के कारण मैंने अपनी सीआईएसएफ की नौकरी छोड़ दी और पहलवानों को तैयार करने में मदद करने के लिए राष्ट्रीय शिविर में शामिल हो गया और मैंने सोनीपत के साइ केंद्र के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीओई) में ग्रीको रोमन कोच के रूप में परिणाम दिया है. मैं वहां 16 महीने रहा. मुझे नहीं पता कि वे मुझे इस मामले में क्योंकि घसीट रहे हैं.’

एक दिन बाद ही सोनीपत से कर दिया था तबादला

उल्लेखनीय है कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने हाल ही में बिश्नोई को राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाया था लेकिन सोनीपत में केंद्र में शामिल होने के एक दिन बाद उन्हें जाने के लिए कह दिया गया था.

इस घटना के बारे में बताते हुए बिश्नोई ने कहा, ‘साइ ने जनवरी में राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने वाले कोच की एक सूची जारी की थी. मैं 17 जनवरी को शिविर में शामिल हुआ था और मुझे एक कमरा भी आवंटित किया गया था लेकिन साइ ने अगले दिन एक नई सूची बनाई और बिना कोई कारण बताए मेरा नाम हटा दिया गया. मैंने कई बार साइ अधिकारियों से पूछा लेकिन किसी ने भी मुझे कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मेरे वेतन पर कोई फैसला नहीं किया गया है क्योंकि मेरा अनुबंध दोबारा बनना है. लेकिन फिर आपने कोच की सूची में मेरा नाम डाला ही क्यों?’

जलने वाले लोग कर रहे हैं साजिश

बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय शिविर से जाने के लिए कहने के बाद वह अपमानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कुछ ईर्ष्यालु लोगों ने उन्हें निशाना बनाया और उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया लेकिन सीआईएसएफ की आंतरिक जांच में वह पाक साफ निकले. 

इसे भी पढ़ें- SL vs IRE, 2nd Test: आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, भारतीय टीम की खास लिस्ट में हुआ शामिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.

ट्रेंडिंग न्यूज़