105 के औसत से रन बना रहा है आयरलैंड का बल्लेबाज, पिछले 7 मैच में बल्ले ने उगली है आग

कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका शानदार प्रदर्शन बड़े खिलाड़ियों की छाया में विलीन हो जाता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 3, 2021, 06:39 PM IST
  • पिछली 7 पारियों में आयरलैंड का प्रदर्शन
  • नीदरलैंड के खिलाफ भी खेली 69 रनों की पारी
105 के औसत से रन बना रहा है आयरलैंड का बल्लेबाज, पिछले 7 मैच में बल्ले ने उगली है आग

नई दिल्ली: आधुनिक क्रिकेट जितनी तेजी से प्रतिस्पर्धा और संघर्ष बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से नये सितारे उबरकर सामने आ रहे हैं.

कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका शानदार प्रदर्शन बड़े खिलाड़ियों की छाया में विलीन हो जाता है. इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग.

पिछली 7 पारियों में से 4 में शतक

पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड की ओर से पिछली 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4 में शतक जड़े हैं. ये कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के पास भी नहीं है. कोरोना काल में जब इस दिग्गज बल्लेबाज की जमकर सराहना होनी चाहिए थी तब कोई भी इसका नाम नहीं ले रहा.

पिछली 7 पारियों में आयरलैंड का प्रदर्शन

आयरलैंड के 30 वर्षीय बल्लेबाज ने कोरोना संकट के बीच पिछली सात वनडे पारियों में 105.17 की औसत से 631 रन बनाए हैं, पिछली सात पारियों में उन्होंने 142, 131*, 4, 39, 128, 118, 69 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम

पॉल स्टर्लिंग ने इंग्लैंड, UAE और अफगानिस्तान के खिलाफ 4 शतक ठोके हैं. उन्हें आयरलैण्ड की क्रिकेट का सबसे धाकड़ और अनुभवी बल्लेबाज माना जाता है.

नीदरलैंड के खिलाफ भी खेली 69 रनों की पारी

पॉल स्टर्लिंग ने नीदरलैंड के खिलाफ भी पहले वनडे में 69 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. नीदरलैंड्स ने 1 रन से जीत दर्ज की थी.

पॉल स्टर्लिंग का क्रिकेट करियर

30 वर्षीय पॉल स्टर्लिंग ने 3 टेस्ट, 125 वनडे और 78 टी20 मैच खेले हैं.  टेस्ट मैच की 6 पारियों में 17 की औसत से 106 रन बनाए हैं. 125 वनडे की 123 पारियों में 4766 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 12 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं. 77 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में उन्होंने 2124 रन बनाए हैं और 18 अर्धशतक जड़े हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़