नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस को कोलकाता के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी. मौजूदा सीजन में ये मुंबई की लगातार तीसरी हार थी. इस हार के बाद मुंबई की जमकर आलोचना हुई. अब टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुश्किलों में फंस गए हैं.
बुमराह को लगी कड़ी फटकार
बुमराह के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि पुणे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुंबई इंडियन्स के जसप्रीत बुमराह को फटकार लगाई गई. बुमराह ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है. आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है.
KKR के नीतीश राणा पर लगा भारी भरकम जुर्माना
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान लेवल एक के अपराध के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और फटकार लगाई गई. मुंबई इंडियन्स के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इसी मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाकर छोड़ दिया गया.
आईपीएल की प्रेस विज्ञप्ति में हालांकि यह जिक्र नहीं है कि किस नियम का उल्लंघन हुआ. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 'पुणे में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा को फटकार और मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.' बयान में कहा गया, 'राणा ने आईपीएल आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध और सजा स्वीकार कर ली है.'
कमिंस ने मुंबई को गेंदबाजों को धुना
IPL के 15वें सीजन के 14वें मैच में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में पैट कमिंस ने तूफानी पारी खेलकर मुंबई के हाथ से मैच पूरी तरह छीन लिया. कमिंस ने नाबाद 15 गेंद पर 56 और वेंकटेश ने 41 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IPL 2022: क्या फाफ को ड्रेसिंग रूम में नहीं मिलता सम्मान? मैक्सवेल ने किया बड़ा खुलासा
पहले वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता की लड़खड़ाती पारी संभाला और फिर पैट कमिंस ने उस बुनियाद पर जीत की इमारत तैयार कर दी. कोलकाता की ओर से रहाणे ने 7 कप्तान श्रेयस ने 10 और सैम बिलिंग्स ने 17 रन बनाए जबकि नीतीश राणा फिर फ्लॉप रहे और केवल 8 रन ही बना सके.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.