IPL 2022: क्या फाफ को ड्रेसिंग रूम में नहीं मिलता सम्मान? मैक्सवेल ने किया बड़ा खुलासा

अपनी शादी के कारण कुछ शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहने वाले मैक्सवेल के मुंबई इंडियन्स के खिलाफ नौ अप्रैल को खेलने की संभावना है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 7, 2022, 07:32 PM IST
  • मैक्सवेल ने की फाफ की कप्तानी की तारीफ
  • दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी करते देखना शानदार
IPL 2022: क्या फाफ को ड्रेसिंग रूम में नहीं मिलता सम्मान? मैक्सवेल ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भरोसा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के नए कप्तान फाफ डुप्लेसी फ्रेंचाइजी के साथ शानदार नतीजे हासिल करेंगे क्योंकि ड्रेसिंग रूम में उन्हें साथी खिलाड़ियों से मिलने वाले सम्मान को देखा जा सकता है. 

अपनी शादी के कारण कुछ शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहने वाले मैक्सवेल के मुंबई इंडियन्स के खिलाफ नौ अप्रैल को खेलने की संभावना है. उन्होंने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की जिन्हें मौजूदा सत्र में विराट कोहली की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है. 

मैक्सवेल ने की फाफ की कप्तानी की तारीफ

मैक्सवेल ने आरसीबी ‘बोल्ड डायरीज’ पर कहा कि हमें लगता है कि वह फ्रेंचाइजी के साथ शानदार काम करेगा और यहां तक कि उसने जिस तरह शुरुआत की, आप कह सकते हैं कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में सभी का सम्मान हासिल है. वह ना सिर्फ उदाहरण पेश करते हुए अगुआई करते हैं बल्कि शानदार प्रदर्शन भी करते हैं.’’ लेकिन मैक्सवेल ने स्पष्ट किया कि बिना किसी समस्या के संचालन के लिए अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी कप्तान की मदद करने की जरूरत है. 

दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी करते देखना शानदार

मैक्सवेल 36 साल के अनुभवी दिनेश कार्तिक से काफी प्रभावित हैं जो अब भी विशेष प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख रहा था और मुझे लगता है (युवा) अनुज रावत, वह काफी रोमांचक है. मैं असल में जिससे सबसे अधिक रोमांचित हूं वह पुराना मित्र दिनेश कार्तिक है.’’ 

मैक्सवेल ने कहा कि वह बेहतरीन है. शानदार फॉर्म में चल रहा है. अब भी योगदान दे रहा है. मैं मुंबई में 2013 में उसके साथ खेला था. नौ साल बाद हम एक बार फिर एक ही ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हैं. उसे इस तरह बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार है. बल्लेबाजी क्रम में इस तरह की गहराई हमें पसंद है. मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग की है और वह मैच में उतरने के लिए बेताब हैं. 

ये भी पढ़ें- IPL 2022: क्रुणाल पांड्या संग लड़ाई भुला नहीं पाए दीपक हुड्डा! कहा- अब तो एक ही लक्ष्य

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़