नई दिल्ली: भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की इंग्लैंड की पहली पारी में कप्तान जो रूट ने शानदार शतक ठोका. इस शतक के साथ उन्होंने टेस्ट में शतकों की हैट्रिक भी पूरी कर ली. जो रूट लगातार बड़ी बड़ी पारियां खेलकर भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
भारत के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज करने वाले जो रूट ने भारत के खिलाफ 8वां टेस्ट शतक जड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, विवियर रिचर्ड्स, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग और स्टीव स्मिथ के भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इन सभी के नाम 8 टेस्ट शतक हैं.
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक मारने वाले दूसरे बल्लेबाज
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधित शतक जड़ने के मामले में अंग्रेज कप्तान जो रूट संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
सबसे अधिक 33 शतक पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम हैं, जबकि केविन पीटरसन ने रूट के बराबर 23 शतक जड़े हैं.
जो रूट इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं जिसने भारत के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में चार शतक ठोके हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाज और साउथ अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने ये कारनामा किया है. वेस्टइंडीज के लिए एवर्टन वीक्स, क्लाइव लॉयड, शिवनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ एक कैलेंडर ईयर में चार शतक ठोके. साउथ अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने ये उपलब्धि हासिल की.
लगातार दो बार शतकों की हैट्रिक
जो रूट दुनिया के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ही साल में लगातार तीन टेस्ट शतक ठोकने का कारनामा दो बार किया है. इसी साल रूट ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाए थे और इसके बाद चेन्नई में उन्होंने भारत के खिलाफ भी शतक लगाकर हैट्रिक पूरी की थी. भारत के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक ठोककर रूट ने दूसरी हैट्रिक पूरी की है.
गौरतलब है कि जो रूट इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. 2021 में यह जो रूट का छठा टेस्ट शतक है, जिसमें से 4 भारत के खिलाफ ही बनाए हैं. इस सीरीज में 3, जबकि चेन्नई टेस्ट में 218 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी.
यह भी पढ़िएः IPL 2021: KKR के लिए पैट कमिंस की कमी पूरी करेगा ये धाकड़ तेज गेंदबाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.