मुक्केबाजी: प्रथम द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले कोच ओपी भारद्वाज का निधन

ओपी भारद्वाज का लंबी बीमारी और उम्र संबंधी परेशानियों के कारण शुक्रवार को निधन हो गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 21, 2021, 06:07 PM IST
  • कई दिनों से बीमार चल रहे थे भारद्वाज
  • 21 साल रहे राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के कोच
मुक्केबाजी: प्रथम द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले कोच ओपी भारद्वाज का निधन

नई दिल्ली: मुक्केबाजी के क्षेत्र से दुखद खबर आई. प्रसिद्ध मुक्केबाज और कोच ओपी भारद्वाज का निधन हो गया. वे भारत के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच थे. ओपी भारद्वाज का लंबी बीमारी और उम्र संबंधी परेशानियों के कारण शुक्रवार को निधन हो गया.

82 साल के थे ओपी भारद्वाज

ओपी भारद्वाज 82 वर्ष के थे. उनकी पत्नी संतोष का 10 दिन पहले ही बीमारी के कारण निधन हो गया था. भारद्वाज को 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार शुरू किए जाने पर बालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती) और ओ एम नांबियार (एथलेटिक्स) के साथ प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- West Bengal: भवानीपुर से चुनाव लड़ सकती हैं ममता बनर्जी, वर्तमान TMC विधायक ने दिया इस्तीफा

कई दिनों से बीमार चल रहे थे भारद्वाज

पूर्व मुक्केबाजी कोच और भारद्वाज के परिवार के करीबी मित्र टी एल गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों के कारण वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे. उम्र संबंधी परेशानियां भी थी और 10 दिन पहले अपनी पत्नी के निधन से भी उन्हें आघात पहुंचा था.

21 साल रहे राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के कोच

भारद्वाज 1968 से 1989 तक भारतीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के कोच थे. वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे.  उनके कोच रहते हुए भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और दक्षिण एशियाई खेलों में पदक जीते. उन्होंने 2008 में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को भी दो महीने तक मुक्केबाजी के गुर सिखाए थे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़