चेन्नई: आईपीएल में आज पहली बार किंग खान की सेना के सामने विराट कोहली की विराट चुनौती होगी. RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. मैक्सवेल और डीविलियर्स की तूफानी पारियों की बदौलत RCB ने जो पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था वो कोलकाता हासिल नहीं कर सकी.
कोलकाता की ओर से शुभमन गिल ने 21, नीतीश राणा ने 18, रसेल ने 31, कार्तिक ने 2, मोर्गन ने 29, राहुल त्रिपाठी ने 25 रन बनाए. बेंगलुरु की ओर से काईल जेमिसन ने 3, चहल ने 2, हर्षल पटेल ने 2 और सुंदर ने 1 विकेट झटका.
बेंगलुरु ने दिया था 205 रन का लक्ष्य
RCB की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स ने जमकर कोलकाता के गेंदबाजों की धुनाई की. मैक्सवेल ने 49 गेंद में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए. साथ ही डीविलियर्स ने केवल 34 गेंद में ही 9 चौके 3 छक्के जड़कर 76 रन ठोके.
RCB की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान) देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़ें- शीर्ष पर पहुंची गत चैंपियन मुंबई, जानिये किस पायदान पर कौन सी टीम
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.