IND vs SL 1st Test Live Streaming: जानिए कब और कहां लाइव देख सकते हैं कोहली का 100वां टेस्ट

हम आपको बता रहें हैं कि आप ये मैच कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 3, 2022, 09:16 PM IST
  • पहली बार रोहित करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई
  • ये है दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड
IND vs SL 1st Test Live Streaming: जानिए कब और कहां लाइव देख सकते हैं कोहली का 100वां टेस्ट

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच कल से शुरू हो रहा मोहाली टेस्ट ऐतिहासिक होने वाला है. फैंस बेसब्री से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. हम आपको बता रहें हैं कि आप ये मैच कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच

भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. 9 बजे रोहित शर्मा और दिमुथ करुनारत्ने के बीच टॉस होगा. आप भारत और श्रीलंका के बीच इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे. ये मैच स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स 3 पर अपनी पसंदीदा भाषा में देखा जा सकता है. 

जिन फैंस के पास टीवी उपलब्ध नहीं है वे मोबाइल पर ही मैच देख सकते हैं. भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी. 

ये है दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, आर जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान).

श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसानका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चां दीमल, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा और लसिथ एम्बुलडेनिया.

पहली बार रोहित करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

उल्लेखनीय है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां मुकाबला होगा. कोहली इस मैच में अपने 71वें शतक की तलाश में उतरेंगे. रोहित शर्मा के सामने पहला पड़ाव प्लेइंग इलेवन का होगा. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है, ऐसे में नंबर 3 और नंबर 5 पर कौन बल्लेबाजी करेगा, ये अहम सवाल है. रोहित को भी पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई का मौका मिला है. 

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने बताया, कब टीम इंडिया में होगी पुजारा- रहाणे की वापसी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़