नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद सभी को इंतजार था कि टीम इंडिया का नया सपोर्ट स्टाफ कैसा होगा. बीसीसीआई ने भारतीय टीम के अगले बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच का ऐलान कर दिया है.
ये है पूरा सपोर्ट स्टाफ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को नए कोचिंग स्टाफ के नामों की घोषणा की. पारस म्हामब्रे नए गेंदबाजी कोच बनाए गए हैं, जबकि टी दिलीप को फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी दी गई है. बोर्ड ने विक्रम राठौड़ पर एक बार फिर से भरोसा जताया है और वे बैटिंग कोच बने रहेंगे. यह सभी हेड कोच राहुल द्रविड़ के अंडर में काम करेंगे.
टी दिलीप संभालेंगे फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि टी दिलीप बीते कुछ वक्त से वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से जुड़े हैं. राहुल द्रविड़ NCA के प्रमुख थे जहां दोनों ने शानदार काम किया. द्रविड़ ने भी स्वीकार किया था कि टी दिलीप के साथ काम करने में उन्हें खुशी होगी.
इसके अलावा आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से पहले वो टीम इंडिया (Team India) के साथ श्रीलंका दौरे पर भी राहुल द्रविड़ के साथ पहुंचे थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्डिंग कोच की रेस में उन्हें अभय शर्मा से चुनौती मिल रही थी और इंडिया-ए, अंडर-19 टीम के साथ काम कर रहे थे. दिलीप ने अभय को पछाड़ दिया है. इसलिए ये पद उन्हें मिलना तय माना जा रहा है.
पारस म्हामब्रे बने गेंदबाजी कोच
पहले से पारस म्हामब्रे का बॉलिंग कोच नियुक्त किया जाना तय माना जा रहा था, क्योंकि उन्होंने पहले भी द्रविड़ के साथ नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में काम किया है.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगी फाइनल की टक्कर, जानिए किसका पलड़ा भारी
म्हामब्रे मुंबई से हैं. वे भरत अरुण की जगह लेंगे. भरत अरुण के गेंदबाजी कोच रहते समय भारत की बॉलिंग मजबूत हुई है और पारस पर उनकी विरासत को आगे ले जाने का भार है.
आपको बता दें कि पारस म्हामब्रे, टी दिलीप और विक्रम राठौर जल्द ही जयपुर रवाना होंगे जहां भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 खेलने होंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.