IPL 2022: कैप्टन धोनी के इन आंकड़ों ने बढ़ाई CSK की चिंता, पहले मैच में दिख रही हार!

ओवरऑल आंकड़ों में भले ही माही की सेना हावी रहती हो लेकिन उद्घाटन मैच के आंकड़े संतोषजनक नहीं है. जिन धोनी को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है, उन्हें पहले मैच में 50 फीसदी शिकस्त का सामना करना पड़ता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 19, 2022, 04:54 PM IST
  • केवल एक बार उद्घाटन मैच में भिड़ी है CSK और KKR
  • उद्घाटन मैच में धोनी की कप्तानी के आंकड़े संतोषजनक नहीं
IPL 2022: कैप्टन धोनी के इन आंकड़ों ने बढ़ाई CSK की चिंता, पहले मैच में दिख रही हार!

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन का उद्घाटन मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच होगा. ऐसा 13 वीं बार हो रहा है जब एमएस धोनी की टीम उद्घाटन मैच में खेलने जा रही है. आज हम आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ दिलचस्प आंकड़े लेकर आए हैं. 

आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार होगा जब चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलकर टूर्नामेंट का आगाज करेगी. इससे पहले 2011 में सिर्फ एक बार चेन्नई ने केकेआर (KKR) के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था. 

कोलकाता और चेन्नई के बीच दो बार खिताबी भिड़ंत हो चुकी है. 2012 में कोलकाता ने और 2021 में चेन्नई ने बाजी मारी. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अबतक आईपीएल में 204 मैचों में कप्तानी करते हुए 121 मैचों में जीत हासिल की है और 82 मैचों में माही की कप्तानी में हार मिली है.

ओवरऑल आंकड़ों में भले ही माही की सेना हावी रहती हो लेकिन उद्घाटन मैच के आंकड़े संतोषजनक नहीं है. जिन धोनी को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है, उन्हें पहले मैच में 50 फीसदी शिकस्त का सामना करना पड़ता है जो फैंस को हैरान करता है.  

केवल एक बार उद्घाटन मैच में भिड़ी है CSK और KKR

IPL के इतिहास में मात्र एक बार CSK ने केकेआर के खिलाफ 2011 में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला था. यह मैच सीएसके मात्र 2 रनों के अंतर से जीती थी. धोनी ने इस दौरान 21 गेंदों पर 29 रनों की शानदार पारी खेली थी. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर का सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था.  केकेआर इस स्कोर का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151 ही रन बना पाई थी. 

हैरानी की बात ये है कि चेन्नई लगातार एक से ज्यादा उद्घाटन मैच हारने के लिए कुख्यात है. माही की टीम हमेशा सीजन का उद्घाटन मैच लगातार 2 साल या उससे ज्यादा बार हारती है. पिछले साल भी CSK को हार का मुंह देखना पड़ा था. इस लिहाज से फैंस इस बार भी हार की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि कोलकाता के लिए ये अच्छी खबर है. 

हर बार चेन्नई ने खेला उद्घाटन मैच

चेन्नई सुपर किंग्स का टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जीत का रिकॉर्ड 50 प्रतिशत रहा है. 2008 से लेकर 2022 तक हर बार उद्घाटन मैच में एमएस धोनी की चेन्नई जरूर दिखती है. चेन्नई ने दो साल के लिए प्रतिबंधित हुआ है. इसलिए 2016 और 2017 को छोड़कर 12 बार माही की सेना ने आईपीएल का आगाज किया है. अभी तक 12 सीजन में 6 बार CSK को जीत मिली है वहीं इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 

जानिए CSK के हर उद्घाटन मैच का परिणाम

2008 - किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीते
2009 - मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारे
2010 - डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हारे
2011 - कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीते
2012 - मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारे
2013 - मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारे
2014 - किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हारे
2015 - दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीते
2018 - मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीते
2019 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीते
2020 -  मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीते
2021 -  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हारे

ये भी पढ़ें- आ गई भारत पाकिस्तान मैच की बारी, जारी हुआ Asia Cup 2022 का शेड्यूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़