Commonwealth Games 2022 Live Day 7: हरमनप्रीत ने बनाया कीर्तिमान, हॉकी के सेमीफाइनल में भारत

बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है. इन खेलों के छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 5 पदक जीतकर कुल पदकों की संख्या को 18 पहुंचा दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 4, 2022, 11:40 PM IST
  • 5 दिन बाद भारत के खाते में आ चुके हैं 18 पदक
  • पदकतालिका में 7वें पायदान पर खिसका भारत
Commonwealth Games 2022 Live Day 7: हरमनप्रीत ने बनाया कीर्तिमान, हॉकी के सेमीफाइनल में भारत
Live Blog

 CWG 2022 Live Updates:​: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है. इन खेलों के छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 5 पदक जीतकर कुल पदकों की संख्या को 18 पहुंचा दिया है. भारतीय टीम पदकतालिका में 7वें पायदान पर खिसक गई है, जिसने अब तक 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन दिन भारत को पदक दिलाने की जिम्मेदारी बॉक्सर्स पर होगी जो क्वार्टरफाइनल मैच खेलने उतरेंगे. 

4 August, 2022

  • 23:08 PM

    Table Tennis Women's Singles Round of 32 LIVE:

    मनिका बत्रा ने महिलाओं की सिंगल प्रतियोगिता के राउंड 32 मुकाबले में कनाडा की चिंग नाम फू को हराया. मनिका ने सीधे सेट्स में 11-5, 11-2, 11-7, 11-6 से के अंतर से मुकाबला अपना नाम किया. अब उन्हें राउंड 16 में मैच खेलना होगा. सिंगल मुकाबले में मनिका टेबल टेनिस के गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार हैं. 

     

  • 22:49 PM

    Table Tennis Mixed Doubles LIVE:

    साथियान-मनिका और शरत-श्रीजा की जोड़ी मिश्रित युगल स्पर्धा में जीती, शेट्टी-टेनिसन की जोड़ी बाहर

    साथियान और मनिका ने राउंड 32 में सेशेल्स के क्रेया मिक और सिनोन लौरा की जोड़ी को 3-0 (11-1, 11-3, 11-1) से पराजित किया. अब शु्क्रवार को प्री क्वार्टरफाइनल में इनका सामना नाईजीरिया के ओलाजिडे ओमोटायो और अजोके ओजोमू की जोड़ी से होगा.

     

  • 22:18 PM

    CEG 2022 में पूल बी में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर, सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सानमा ऑस्ट्रेलिया से होगा. 

    इंग्लैंड ने कनाडा को 11-2 से हराया

  • 22:12 PM

    इंग्लैंड की पुरुष हॉकी में कनाडा पर जीत लगभग तय, मैच में 11-2 से आगे.

  • 21:45 PM

    मैच में इंग्लैंड की जोरदार वापसी, तीसरे हाफ के आखिरी 34 सेकंड के भीतर मिला पेनाल्टी कॉर्नर

  • 21:44 PM

    हॉकी के रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड का सामना कनाडा से हो रहा है. इंग्लैंड के सामने चुनौती है कि अपने पूल में वो भारत को पछाड़कर पहले स्थान पर जगह बनाए. इसके लिए उसे कनाडा को 15 गोल के अंतर से हराना होगा.

    भारत ने वेल्स पर बड़ी जीत दर्ज की. इस पूल में इंग्लैंड यदि दूसरे नंबर पर रहा तो सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा. भारत भी नहीं चाहेगा कि उसे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़े. 

    इंग्लैंड बनाम कनाडा पुरुष हॉकी मैच स्कोर: 5-1

  • 21:39 PM

    हॉकी के रमांचक मुकाबले में इंग्लैंड का सामना कनाडा से हो रहा है. इंग्लैंड के सामने चुनौती है कि अपने पूल में वो भारत को पछाड़कर पहले स्थान पर जगह बनाए. इसके लिए उसे कनाडा को 15 गोल के अंतर से हराना होगा.

    भारत ने वेल्स पर बड़ी जीत दर्ज की. इस पूल में इंग्लैंड यदि दूसरे नंबर पर रहा तो सेमीफाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा. भारत भी नहीं चाहेगा कि उसे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पड़े. 

    इंग्लैंड बनाम कनाडा पुरुष हॉकी मैच स्कोर: 5-1

  • 20:50 PM

    Table Tennis Mixed Doubles Round of 32 LIVE:

    साथियान और मनिका बत्रा की मिक्स्ड डबल्स की जोड़ी ने जीता राउंड 32 मुकाबला, प्री क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

     

  • 19:59 PM

    India vs Wales Men's Hockey LIVE

    वेल्स ने भारत के खिलाफ किया पहला गोल...

    मैच में भारत 4-1 से आगे

     

     

  • 19:38 PM

    India vs Wales Men's Hockey LIVE

    भारत और वेल्स के बीच जारी मैच में हरमनप्रीत सिंह फिर किया गोल.
    मैच का स्कोर: 3-0

     

  • 19:21 PM

    India vs Wales Men's Hockey LIVE

    भारत और वेल्स के बीच जारी मैच में हरमनप्रीत सिंह ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत सिंह एक कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने पूर्व कप्तान संदीप सिंह को पीछे छोड़ा.

  • 19:19 PM

    India vs Wales Men's Hockey LIVE

    भारत और वेल्स के बीच मुकाबले में दो हाप खत्म, भारत मैच में 2-0 से आगे.

     

  • 18:44 PM

    India vs Wales Men's Hockey LIVE

    भारत और वेल्स के बीच मुकाबला जारी, 8वें मिनट में भारत को मिला पेनाल्टी कॉर्नर लेकिन खिलाड़ी उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके. 

     

  • 18:35 PM

    Boxing: Women's 60kg Lightweight Quarter-Final

    भारत को बॉक्सिंग में एक और मेडल, युवा महिला मुक्केबाज जैस्मिन ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया

     

  • 17:15 PM

    Commonwealth Games 2022: बॉक्सिंग में अमित पंघाल ने पक्का किया पदक, स्कॉटलैंड के लेनन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

     

  • 16:48 PM

    Commonwealth Games 2022: बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत अगले राउंड में पहुंचे.

     

  • 16:10 PM

    हैमर थ्रो में मंजू बाला फाइनल में पहुंचीं. उन्होंने 59.68 मीटर का थ्रो किया. वह क्वॉलीफाइंग राउंड में 11वें नंबर पर रहीं.

     

  • 15:32 PM

    Commonwealth Games 2022: पीवी सिंधु के लिये पहला राउंड काफी आसान रहा है, उन्होंने मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक को 21-14, 21-11 से हराकर महिला सिंगल्स के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.

     

  • 15:31 PM

    Commonwealth Games 2022: एथलेटिक्स में हिमा दास ने महिलाओं की 200 मीटर हीट 2 में 23.42 सेकेंड में निकालकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

  • 14:55 PM

    Commonwealth Games 2022: महिला सिंगल्स बैडमिंटन के पहले राउंड में पीवी सिंधु ने मालदीप की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-4 से हराया

     

  • 14:54 PM

    Commonwealth Games 2022 Live Day 7: सनिल शेट्टी और रीत टेन्निशन की जोड़ी मलेशिया की जोड़ी से भिड़ रही है.

  • 14:52 PM

    Commonwealth Games 2022 Live Day 7: हैमर थ्रो का खेल जारी है, फाइनल में पहुंचने के लिये 68.00 मीटर की दरकार है, भारत की सरिता रोमित ने पहले प्रयास में 57.48 मीटर की दूरी तय की.

  • 14:51 PM

    Commonwealth Games 2022 Live Day 7: सनिल शेट्टी और रीत टेन्निशन की जोड़ी के साथ 7वें दिन का आगाज, टेबल टेनिस में पदक की है दावेदारी

  • 12:27 PM

    Commonwealth Games 2022 Live Day 7: एथलेटिक्स की लंबी कूद फाइनल में मुरली श्रीशंकर पेश करेंगे दावेदारी, रात 12:12 से होगा मैच

  • 12:26 PM

    Commonwealth Games 2022: एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स:
    महिला तार गोला फेंक: क्वालीफाइंग दौर - सरिता सिंह, एम बाला - दोपहर 2.30 बजे 
    महिला 200 मीटर: राउंड एक- हीट दो - हिमा दास - दोपहर 3.30 बजे 
    पुरुषों की लंबी कूद फाइनल: मोहम्मद अनीस याहिया, मुरली श्रीशंकर - रात 12.12 बजे (शुक्रवार को)

     

  • 11:26 AM

    Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों में सातवें दिन गुरुवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है. सभी समय भारतीय मानक समय के अनुसार हैं.

  • 11:23 AM

    Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के 20 सालों के इतिहास में पहली बार होगा जब भारतीय महिला टीम डिस्कस थ्रो में कोई पदक नहीं लेकर आ रही है. राष्ट्रमंडल खेलों की सबसे सफल ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों में से एक 39 साल की सीमा मंगलवार रात अपनी स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहते हुए पहली बार इन खेलों से खाली हाथ लौटेंगी.

  • 11:23 AM

    Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले पांच दिन के खेल के बाद आइये एक नजर पदकतालिका और भारत के लिये पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर डालते हैं. हालांकि पदक तालिका में भारत को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो छठे से 7वें पायदान पर खिसक गया है.

  • 11:23 AM

    Commonwealth Games 2022: जूडो में भारत को दूसरा सिल्वर पदक आया है तो वहीं पर वेटलिफ्टिंग में 2 और ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए हैं. भारत को पहली बार हाई जंप और स्कवॉश के सिंगल्स में भी ब्रॉन्ज पदक मिला है. 

  • 11:22 AM

    Commonwealth Games 2022: इस जीत के साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या 18 हो गई है. भारतीय दल ने अब तक 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये हैं, जिसमें से 10 पदक वेटलिफ्टिंग के ही खेल में आये हैं. 

  • 11:22 AM

    Commonwealth Games 2022: भारत के लिये कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन 2 पदक वेटलिफ्टिंग, एक पदक एथलेटिक्स, एक पदक स्कवॉश और एक पदक जूडा में आया है.

  • 11:22 AM

    Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार दूसरे दिन 5 पदक जीतने का कारनामा किया और दो ऐसे खेलों में मेडल जीते जिसमें उसे कभी मेडल नहीं मिला है. 

  • 11:19 AM

    Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 6 दिन पूरे हो चुके हैं और भारतीय खिलाड़ियों ने छठे दिन भी पदकतालिका में अपना जलवा बिखेरा है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़