IPL Mini Auction 2023 Live Updates: सैम करन सबसे महंगे बिके, किस खिलाड़ी को कौनसी टीम ने खरीदा, कौन नहीं बिका, जानिए आईपीएल नीलामी की सारी जरूरी जानकारी यहां

IPL Auction 2023, Day 1 LIVE  Update : दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसको लेकर कोच्चि में खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन आयोजित हो रहा है, जिसमें 87 खिलाड़ियों की जगह के लिये 405 नामों पर बोली लगेगी. इस दौरान खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ और न्यूनतम बेस प्राइस 10 लाख रुपये है.

Written by - Abbhishek kahlon | Last Updated : Dec 23, 2022, 08:45 PM IST
IPL Mini Auction 2023 Live Updates: सैम करन सबसे महंगे बिके, किस खिलाड़ी को कौनसी टीम ने खरीदा, कौन नहीं बिका, जानिए आईपीएल नीलामी की सारी जरूरी जानकारी यहां
Live Blog

IPL Auction 2023, Day 1 LIVE  Update : दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जिसको लेकर कोच्चि में खिलाड़ियों का मिनी ऑक्शन आयोजित हो रहा है. आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों ने पहले ही अपने खिलाड़ियों की लिस्ट रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी थी जिसके बाद कुछ पुराने और नये रजिस्ट्रेशन के बाद कुल 405 खिलाड़ी इस बार के मिनी ऑक्शन में उतरने वाले हैं.

नीलामी की बात करें तो इस बार 10 टीमों के बीच 87 खिलाड़ियों की जगह के लिये बोली लगेगी, जिसमें से 30 जगह विदेशी प्लेयर्स के लिये आरक्षित है. ऐसे में आइये आपको मिनी ऑक्शन से जुड़े हर पल की लाइव अपडेट यहां पर शेयर करें-

23 December, 2022

  • 20:42 PM

    IPL Auction 2023 Live: मिनी ऑक्शन हुआ पूरा.

  • 20:41 PM

    IPL Auction 2023 Live: वेन पर्नेल और एकांत सेन नहीं बिके. 

  • 20:40 PM

    IPL Auction 2023 Live: राजस्थान ने जो रूट को 1 करोड़ में खरीदा. शाकिब अल हसन को 1.50 करोड़ रुपये में कोलकाता ने खरीदा.

  • 20:24 PM

    IPL Auction 2023 Live: राघव गोयल को मुंबई ने 20 लाख रुपये में लिया. प्रशांत चोपड़ा नहीं बिके. अब्दुल पीए को राजस्थान ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

  • 20:22 PM

    IPL Auction 2023 Live: लखनऊ ने अफगानी क्रिकेटर नवीन उल हक को 50 लाख रुपये में लिया. दिलशान मधुशंका, ल्यूक वुड नहीं बिके. युधवीर चरक को लखनऊ ने 20 लाख रुपये में लिया.

  • 20:21 PM

    IPL Auction 2023 Live: मंदीप सिंह को केकेआर ने 50 लाख रुपये में खरीदा. वेन पर्नेल, जॉनसन चार्ल्स, सूर्यांश शेडगे और आकाश सिंह नहीं बिके. आकाश वशिष्ठ को राजस्थान ने 20 लाख में लिया.

  • 20:18 PM

    अनमोलप्रीत सिंह को हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा. दिनेश बाना नहीं बिके. पेसर केएम आसिफ को राजस्थान ने 30 लाख में लिया. मुरुगन अश्विन को राजस्थान ने 20 लाख में खरीदा.

  • 20:16 PM

    IPL Auction 2023 Live: दक्षिण अफ्रीकी राइली रूसो को दिल्ली कैपिटल्स ने 4.6 करोड़ रुपये में खरीदा. बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास को केकेआर ने 50 लाख रुपये में खरीदा. कुशल मेंडिस नहीं बिके. अकील हुसैन को हैदराबाद ने 1 करोड़ में खरीदा. एडम जांपा को राजस्थान ने 1.5 करोड़ में खरीदा.

  • 19:43 PM

    IPL Auction 2023 Live: भगत वर्मा को चेन्नई ने 20 लाख में खरीदा. शिवम सिंह के लिए पंजाब ने 20 लाख खर्चे. 

  • 19:41 PM

    IPL Auction 2023 Live: शुभम हेगड़े नहीं बिके. ऑलराउंडर मोहित राठी को पंजाब ने 20 लाख में लिया. ऑलराउंडर नेहल वढेरा को मुंबई ने 20 लाख में लिया.

     

  • 19:40 PM

    IPL Auction 2023 Live: जितेंद्र पाल, उत्कर्ष सिंह, शुभम कापसे, त्रिलोक नाग और दीपेश नैलवाल नहीं बिके. अजय मंडल को चेन्नई ने 20 लाख में खरीदा. पेसर कुलवंत को कोलकाता ने 20 लाख में लिया. 

     

  • 19:37 PM

    IPL Auction 2023 Live: सोनू यादव को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदा. कुनाल राठौर को राजस्थान ने 20 लाख में खरीदा. बी सूर्या नहीं बिके. 

  • 19:35 PM

    IPL Auction 2023 Live: इंग्लिश क्रिकेटर और सैम करन के भाई टॉम करन नहीं बिके. वरुण ऐरन, संजय रामास्वामी, प्रियंक पंचाल नहीं बिके.

  • 19:33 PM

    IPL Auction 2023 Live: नीतीश कुमार रेड्डी को हैदराबाद ने 20 लाख रुपये में खरीदा. अजितेश गुरुस्वामी और संजय यादव नहीं बिके. अविनाश सिंह को आरसीबी ने 60 लाख में खरीदा. रेहान अहमद नहीं बिके.

  • 19:28 PM

    IPL Auction 2023 Live: स्वप्निल सिंह को लखनऊ ने 20 लाख रुपये में खरीदा. सुमित वर्मा नहीं बिके. नामीबिया के डेविड वीसा को केकेआर ने एक करोड़ रुपये में खरीदा.

     

  • 19:27 PM

    IPL Auction 2023 Live: मोहित शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा. दिलशान मधुशंका और हिमांशु बिष्ट नहीं बिके. शम्स मुलानी को मुंबई ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

  • 19:25 PM

    IPL Auction 2023 Live:आयरलैंड के जॉश लिटिल को गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

     

  • 19:24 PM

    IPL Auction 2023 Live: जेमी ओवरटन, रिचर्ड ग्लीसन, नवीन उल हक नहीं बिके.

  • 19:21 PM

    IPL Auction 2023 Live: तेजस बरोका, युवराज चुडासामा नहीं बिके. सुयश शर्मा को 20 लाख रुपये में कोलकाता ने खरीदा.

  • 19:19 PM

    IPL Auction 2023 Live: विकेटकीपर विष्णु विनोद को मुंबई ने 20 लाख रुपये में खरीदा. विध्वथ कावेरप्पा को पंजाब ने 20 लाख में खरीदा. राजन कुमार को आरसीबी ने 70 लाख रुपये में खरीदा. आकाश सिंह और पॉव वन मीकरन नहीं बिके.

  • 19:16 PM

    IPL Auction 2023 Live: जगदीश सुचित, किरंत शिंदे और बाबा इंद्रजीत नहीं बिके. डोनोवान फरेरा को राजस्थान ने 50 लाख रुपये में खरीदा. विकेटकीपर उर्विल पटेल को गुजरात ने 20 लाख रुपये में खरीदा.

  • 19:11 PM

    IPL Auction 2023 Live: डी जानसेन को मुंबई ने 20 लाख में खरीदा. प्रेरक मांकड़ को लखनऊ ने 20 लाख में खरीदा. सूर्यांश शेडगे नहीं बिके.

  • 19:09 PM

    IPL Auction 2023 Live: मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. 

  • 19:04 PM

    IPL Auction 2023 Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मनोज भंडागे को 20 लाख में खरीदा. 

  • 19:04 PM

    IPL Auction 2023 Live: पंजाब किंग्स ने बल्लेबाज हरप्रीत भाटिया को 40 लाख रुपये में खरीदा. इंग्लिश क्रिकेटर विल स्मीड को किसी ने नहीं खरीदा.

  • 19:02 PM

    IPL Auction 2023 Live: अमित मिश्रा को लखनऊ ने 50 लाख रुपये में खरीदा. 

  • 19:02 PM

    IPL Auction 2023 Live: पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये में खरीदा.

  • 18:06 PM

    IPL Auction 2023 Live: कीवी तेज गेंदबाज काइली जैमिसन को चेन्नई ने एक करोड़ रुपये में खरीदा.

  • 18:05 PM

    IPL Auction 2023 Live: श्रीलंकाई खिलाड़ी दसुन शनाका, दुष्यंता चमीरा, ऑस्ट्रेलियाई राइली मेरिडिथ, बांग्लादेशी क्रिकेटर तस्कीन अहमद, भारतीय खिलाड़ी संदीप शर्मा और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी नहीं बिके.

  • 18:00 PM

    IPL Auction 2023 Live: अफगानी क्रिकेटर मोहम्मद नबी, दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर वेन पर्नेल और कीवी ऑलराउंडर जिमी नीशम नहीं बिके.

  • 17:58 PM

    IPL Auction 2023 Live: कीवी प्लेयर डेरियल मिचेल नहीं बिके. डेनियल सैम्स को लखनऊ सुपरजॉइंट्स ने 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा.

  • 17:57 PM

    IPL Auction 2023 Live: विंडीज क्रिकेटर रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ ने 50 लाख रुपये में खरीदा.

  • 17:56 PM

    IPL Auction 2023 Live: इंग्लिश क्रिकेटर डेविड मलान भी नहीं बिके. 

     

  • 17:55 PM

    IPL Auction 2023 Live: ऑस्ट्रेलियाई ट्रेविस हेड नहीं बिके. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. मंदीप सिंह भी नहीं बिके.

  • 17:54 PM

    IPL Auction 2023 Live: दक्षिण अफ्रीकी रैसी वैन डेर डूसन नहीं बिके. वेस्टइंडीज के एस रदरफोर्ड भी नहीं बिके. इंग्लिश क्रिकेटर विल जैक्स को आरसीबी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा.

  • 17:50 PM

    IPL Auction 2023 Live: मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 लाख रुपये में खरीदा.

  • 17:48 PM

    IPL Auction 2023 Live: पॉल स्टर्लिंग नहीं बिके.

  • 17:26 PM

    IPL Auction 2023 Live: स्पिनर चिंतल गांधी, इजहारुल हुक नावेद, मुरुगन अश्विन, श्रेयस गोपाल और एस मिधुन नहीं बिके. हिमांशु शर्मा को 20 लाख रुपये में आरसीबी ने खरीदा.

  • 17:22 PM

    IPL Auction 2023 Live: मुकेश कुमार को दिल्ली ने 5.5 करोड़ में खरीदा.

  • 17:19 PM

    IPL Auction 2023 Live तेज गेंदबाज शिवम मावी को गुजरात ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. 

  • 17:11 PM

    IPL Auction 2023 Live: ऑस्ट्रेलियाई पेसर लांस मॉरिस नहीं बिके.

  • 17:08 PM

    IPL Auction 2023 Live: केकेआर ने वैभव अरोड़ा को 60 लाख रुपये में खरीदा. यश ठाकुर को लखनऊ ने 45 लाख में खरीदा. केएम आसिफ और मुज्तबा युसुफ नहीं बिके.

  • 17:06 PM

    IPL Auction 2023 Live: मोहम्मद अजहरुद्दीन नहीं बिके.

  • 17:05 PM

    IPL Auction 2023 Live: एन जगदीशन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा. पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीशन ने रिकॉर्ड 277 रन की पारी खेली थी. उन्होंने लगातार पांच मैचों में पांच बार शतक का आंकड़ा भी पार किया. केएस भरत को गुजरात टाइटंस ने 1.20 लाख में खरीदा.

  • 17:01 PM

    IPL Auction 2023 Live: सुमित कुमार, दिनेश बाना नहीं बिके.

  • 16:59 PM

    IPL Auction 2023 Live: शशांक सिंह नहीं बिके.

  • 16:58 PM

    IPL Auction 2023 Live: सनवीर सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. अभिमन्यु ईश्वरन नहीं बिके. निशांत संधू को चेन्नई ने 60 लाख रुपये में खरीदा.

  • 16:56 PM

    IPL Auction 2023 Live: सनराइजर्स हैदराबाद ने समर्थ व्यास को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. सौरभ कुमार व कोरविन बॉस नहीं बिके. 

  • 16:50 PM

    IPL Auction 2023 Live: विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. प्रियम गर्ग नहीं बिके.

  • 16:49 PM

    IPL Auction 2023 Live: चेन्नई ने शेख रशीद को 20 लाख रुपये में खरीदा. हिम्मत सिंह को किसी टीम ने नहीं खरीदा.

ट्रेंडिंग न्यूज़