वार्नर पर भारी पड़ रही है पुरानी दुश्मनी, क्या टॉम मूडी के मूड का शिकार हुए हैं डेविड

सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने वार्नर को कप्तानी से हटाकर विलियमसन को टीम की कमान सौंपी है. फ्रेंचाइजी ने वार्नर को कप्तान से हटाने के अलावा उन्हें राजस्थान के खिलाफ अंतिम एकादश से भी बाहर कर दिया.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 3, 2021, 02:41 PM IST
  • शायद आखिरी बार ऑरेंज जर्सी में दिखें वार्नर
  • वार्नर ने SRH टीम प्रबंधन पर उठाया था सवाल
वार्नर पर भारी पड़ रही है पुरानी दुश्मनी, क्या टॉम मूडी के मूड का शिकार हुए हैं डेविड

नई दिल्ली: IPL के 14वें सीजन के बीच में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाने का फैसला किया है. कई सूत्रों एक हावले से यह खबर सामने आई है कि टीम के कोच वार्नर को टीम के कप्तान के रूप में पसंद नहीं करते हैं. 

इसका एक सबसे बड़ा कारण यह भी है कि टॉम मूडी और डेविड वार्नर के बीच पहले भी तनातनी रही है. आईपीएल के दौरान भी वार्नर और मूडी के बीच टीम प्रबंधन को एलकार काफी मतभेद रहे. वार्नर को टीम से बाहर किए जाने के बाद मूडी ने यह भी बताया कि वार्नर कप्तानी से हटाए जाने के बाद हैरान एवं स्तब्ध हैं. 

वार्नर को कप्तानी से हटाए जाने पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा डेविड वार्नर को कप्तानी से हटाए जाने के बाद हो सकता है कि वार्नर आखिरी बार टीम में देखने को मिलें.

टीम से भी बाहर किए गए वार्नर

सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने वार्नर को कप्तानी से हटाकर विलियमसन को टीम की कमान सौंपी है. फ्रेंचाइजी ने वार्नर को कप्तान से हटाने के अलावा उन्हें राजस्थान के खिलाफ अंतिम एकादश से भी बाहर कर दिया.

हैदराबाद को राजस्थान के हाथों 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम ने इस सीजन में सात मैचों में अब तक एक ही जीत मिली है और टीम तालिका में सबसे नीचे है.

यह भी पढ़िए: IPL पर कोरोना का साया, KKR के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव RCB के खिलाफ मैच स्थगित

स्टेन ने एक मीडिया प्लेटफॉर्म से बातचीत करते हुए बताया,  यह अजीब है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है. यह समझ में आता है कि वे अगले सीजन के लिए कप्तानी बदलना चाहते हैं, और केनविलियमसन को वहां रखना चाहते हैं. लेकिन डेविड अभी भी एक अभूतपूर्व बल्लेबाज है और मैं उन्हें अभी भी अंतिम एकादश में रखूंगा. लेकिन यह आखिरी बार हो सकता है जब हम ऑरेंज आर्मी में वार्नर को देखें. 

वार्नर ने टीम प्रबंधन पर उठाया था सवाल

वार्नर ने पहले टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे को 25 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठाया था.

अफ्रीकी गेंदबाज ने कहा, मुझे नहीं पता कि डेविड ने कुछ फैसलों पर सवाल उठाए होंगे, हो सकता है जब मनीष पांडे को बाहर कर दिया गया था. कभी-कभी, प्रबंधन इस बात की सराहना नहीं करता है. टीम के कप्तान को भी अपनी टीम का स्वामित्व लेने की जरूरत है. ऐसा लगता है कि निश्चित रूप से बंद दरवाजे के पीछे कुछ हो रहा है, जो जनता को पता नहीं है.

यह भी पढ़िए: DC vs PBKS: केएल राहुल बिना खेल रही पंजाब की करारी हार, दिल्ली ने 7 विकेट से रौंदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़