DC vs PBKS: केएल राहुल बिना खेल रही पंजाब की करारी हार, दिल्ली ने 7 विकेट से रौंदा

पंजाब ने राहुल की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाल रहे मयंक अग्रवाल के 99 रनों की बदौलत दिल्ली के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 2, 2021, 11:31 PM IST
  • दिल्ली को मिला था 167 रन का लक्ष्य
  • 18वें ओवर में ही जीत गयी दिल्ली
DC vs PBKS: केएल राहुल बिना खेल रही पंजाब की करारी हार, दिल्ली ने 7 विकेट से रौंदा

नई दिल्ली: आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में राजस्थान में हैदराबाद को और दूसरे मैच में दिल्ली ने पंजाब को हराया. नियमित कप्तान केएल राहुल के बिना खेल रही पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने बड़ी आसानी से 7 विकेट से हरा दिया.

 

दिल्ली को मिला था 167 रन का लक्ष्य

पंजाब ने राहुल की अनुपस्थिति में कप्तानी संभाल रहे मयंक अग्रवाल के 99 रनों की बदौलत दिल्ली के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा. पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 58 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन बनाए. 

राहुल की जगह सलामी बल्लेबाजी करने उतरे  प्रभसिमरन सिंह ने 12 रन बनाए. क्रिस गेल ने 13, सीजन का पहला मैच खेल रहे डेविड मलान ने 26, दीपक हुड्डा 1, शाहरुख खान ने 4 रन बनाए.

दिल्ली की ओर से रबाडा ने 3, आवेश खान ने और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- West Bengal Election: TMC प्रत्याशी से हारे पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा

18वें ओवर में ही जीत गयी दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स ने केवल 17.5 ओवर में ही 167 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक जड़ा और नाबाद 69 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने 39, स्टीव स्मिथ ने 24 और रिषभ पंत ने 14 रन बनाए.

रिली मेरिडिथ, क्रिस जॉर्डन और हरप्रीत ब्रार ने 1-1 विकेट झटका. बड़ी खबर ये है कि के एल राहुल पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स की अगुवाई करेंगे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़