मुंबई की लगातार हार का क्या है अर्जुन तेंदुलकर से कनेक्शन, अजहरुद्दीन ने किया बड़ा खुलासा

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में लगातार 6 मैच हार चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा भी अब हाथ खड़े कर चुके हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 17, 2022, 07:16 AM IST
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान
  • अर्जुन तेंदुलकर को टीम में दें मौका
मुंबई की लगातार हार का क्या है अर्जुन तेंदुलकर से कनेक्शन, अजहरुद्दीन ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में लगातार 6 मैच हार चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा भी अब हाथ खड़े कर चुके हैं. उन्होंने मैच हारने के बाद साफ शब्दों में बोल दिया कि अब वे क्या सुधार करें.

रोहित शर्मा की निराशाजनक टिप्पणी के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुंबई मैनेजमेंट को टीम में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है.

अजहरुद्दीन बोले- अर्जुन तेंदुलकर को टीम में दें मौका

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुंबई इंडियंस को सलाह दी और कहा कि आपको कुछ नए खिलाड़ियों को आजमाना होगा, जैसे आप अर्जुन को भी मौका दे सकते हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. शायद मैदान पर तेंदुलकर का नाम उनके लिए सौभाग्य ला सकता है. तेंदुलकर सरनेम उनके लिए लकी साबित हो सकता है.

उन्होंने कहा कि अगर आपने इतनी ऊंची कीमत पर डेविड को चुना है, और अगर वह अच्छा नहीं खेल रहा है, तो उसके टीम में होने का कोई फायदा नहीं है. यदि आपके पास खिलाड़ी हैं, तो आप उन्हें एक साथ बाहर नहीं बैठा सकते यह खिलाड़ी के साथ भी अन्याय होगा.

अजहरुद्दीन ने माना कि टीम अर्जुन तेंदुलकर को मौका दे सकती है और जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और उन्हें बाहर किया जाए. उन्होंने आगे सवाल किया कि अगर टीम ने टिम डेविड के लिए इतना पैसा खर्च किया है और वह क्यों नहीं खेल रहे हैं और उन्हें टीम से हटा दिया गया है. ऐसे में अन्य खराब खेल रहे खिलाड़ियों को टीम में वापस लाना चाहिए.

अर्जुन को मुंबई ने 30 लाख में खरीदा

मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को इस बार 30 लाख में खरीदा. उन्हें पिछले सीजन में भी स्क्वाड में शामिल किया गया था. हालांकि उन्हें अभी अपने आईपीएल डेब्यू का इंतजार है. सोशल मीडिया पर फैंस मांग कर रहे हैं कि अब अर्जुन तेंदुलकर को टीम में मौका देना चाहिए.

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अर्जुन के पक्ष में बयान दिया है. मुंबई इंडियंस ने अर्जुन के हैशटैग के साथ एक ट्वीनट किया था. इस ट्वीट पर सारा तेंदुलकर ने कमेंट करते हुए 10 बार दिल बनाकर रिएक्ट किया है. माना जा रहा है कि अर्जुन जल्द ही आईपीएल में मुंबई की जर्सी में मैदान पर खेलते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CSK vs GT: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं जडेडा और पांड्या

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़