CSK vs GT: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं जडेजा और पांड्या

तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी सीएसके के मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर की अनुपस्थिति में अच्छा नहीं कर सके हैं. चाहर पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 17, 2022, 11:17 AM IST
  • जडेजा की अगुवाई में चेन्नई को मिली है अब तक 1 जीत
  • हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने किया प्रभावित
CSK vs GT: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं जडेजा और पांड्या

नई दिल्ली: CSK जब गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी तो यह दो नये कप्तान रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या के बीच उनके रणनीतिक कौशल की भी परीक्षा होगी. जडेजा की अगुवाई में चेन्नई को अब तक 1 जीत ही मिली है और उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जरूर जीतना होगा.

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीष तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी

गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल

हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने किया प्रभावित

हार्दिक पांड्या ने भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए नयी टीम को शानदार शुरूआत करायी जिससे उसने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस को एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली लेकिन टीम ने गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स पर 37 रन की जीत से वापसी की. जडेजा को हालांकि टीम के साथ मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा जिसमें टीम ने अपने पहले चार मैच गंवा दिये थे लेकिन टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर 23 रन की जीत से खाता खोला.

बॉलिंग अटैक CSK की समस्या

गेंदबाजी सीएसके के लिये चिंता का विषय रही है लेकिन पूर्व चैम्पियन ने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें महीश तीक्षणा और कप्तान जडेजा की स्पिन जोड़ी ने मिलकर सात विकेट झटके. 

लेकिन तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी सीएसके के मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर की अनुपस्थिति में अच्छा नहीं कर सके हैं. चाहर पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गये हैं. क्रिस जोर्डन और ड्वेन ब्रावो ने हालांकि चीजों को नियंत्रित करने में कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है.

हालांकि पिछले मैच में ब्रावो ने काफी रन दे दिये. गुजरात टाइटन्स का गेंदबाजी लाइन अप मजबूत है जिसमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (आठ विकेट), भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (सात विकेट) और पंड्या (चार विकेट) सभी विकेट झटकने और विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम कसने में काबिल है. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भी रन गति रोकने में अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी तक छह विकेट चटकाये हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2022: कार्तिक की तूफानी पारी के आगे दिल्ली बेदम, RCB ने दर्ज की बड़ी जीत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़