IND vs NZ: सीरीज में मजबूती से वापसी करेगा न्यूजीलैंड, कप्तान साउदी ने बताई रणनीति

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को पहले मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 18, 2021, 05:35 PM IST
  • राहुल और रोहित ने दिलाई शानदार शुरुआत
  • जयपुर टी20 में हमने जोरदार टक्कर दी- साउदी
IND vs NZ: सीरीज में मजबूती से वापसी करेगा न्यूजीलैंड, कप्तान साउदी ने बताई रणनीति

जयपुर: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टिम साउदी ने कीवियों का नेतृत्व किया.

मैच के बाद उन्होंने कहा कि शुरुआत में उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जिससे उनकी पांच विकेट से हार हुई.

राहुल और रोहित ने दिलाई शानदार शुरुआत

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रन जुटाकर 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. भारत ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए. हालांकि न्यूजीलैंड ने बीच के ओवरों में वापसी की और चीजों को बहुत करीब बना दिया, लेकिन शुरुआती गति ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

जयपुर टी20 में हमने जोरदार टक्कर दी- साउदी

साउदी ने कहा कि जिस तरह से हमने गेंद के साथ शुरुआत की, वह वैसी नहीं थी जैसा हम चाहते थे. लेकिन, हमने बीच के ओवरों में अच्छा किया, जिससे मैच आखिरी ओवर तक गया. हमने अच्छी टक्कर दी.

पहले मैच में गुप्टिल और चैपमैन की 109 रन की साझेदारी के बाद बाकी बल्लेबाज अंतिम पांच ओवरों में तेज गति से रन नहीं बना सके. इसके कारण उनसे आखिर में 15-20 रन कम बने, जो उनसे उम्मीद नहीं थी. कीवी टीम यह भी चाहेगी कि पावर-प्ले में उसके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करें. दूसरा टी20 शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश को बाबर आजम की खुली चुनौती, कहा- पाकिस्तान का झंडा फहराने से हमें कोई नहीं रोक सकता

रोहित शर्मा (48), यादव (62) और ऋषभ पंत (17) की नाबाद की शानदार पारियों की वजह से एक रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की थी. तीसरे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने अपने कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़