नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में अनोखे इतिहास की रचना हुई. जापान की राजधानी टोक्यो में चल रही दुनिया की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
इनमें से एक 13 साल की जापान की ही एथलीट मोमिजी निशिया हैं जो इन ओलंपिक खेलों में कम उम्र में भाग लेने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं.
महज 13 साल 330 दिन की आयु में जीता गोल्ड
जापान की 13 साल की मोमिजी निशिया ओलंपिक के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की एथलीटों में से एक बन गई हैं. निशिया ने स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग कम्पटिशन में ये कारनामा किया है. मोमिजी निशिया ने स्केटबोर्डिंग में स्वर्ण पदक जीता है. इस ओलंपिक में वे सबसे कम वाली एथलीट भी हैं और जापान की ओर से इतनी कम उम्र में स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी हैं.
मार्जरी गेस्ट्रिंग के नाम है सबसे कम उम्र में ओलंपिक मेडल
ओलंपिक के इतिहास में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका की गोताखोर मार्जरी गेस्ट्रिंग के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 1936 के ओलंपिक खेलों में 13 साल और 268 दिन की उम्र में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया था. निशिया स्केटबोर्डिंग कम्पटिशन में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं.
निशिया ने 13 साल और 330 दिन की उम्र में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने की उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने 15.26 के स्कोर के साथ ये खिताब जीता. ब्राजील की 13 वर्षीय रयासा लील ने 14.64 के स्कोर के साथ इस इवेंट का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं जापान की ही 16 वर्षीय फ़ुना नाकायामा ने 14.49 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल, जानिये क्यों?
पहली बार ओलंपिक का हिस्सा बना स्केटबोर्डिंग
स्केटबोर्डिंग उन चार खेलों में से एक है जो टोक्यो में पहली बार ओलिंपिक का हिस्सा बन रहे हैं. इसके अलावा सर्फिंग, स्पोर्ट क्लाइमिंग और कराटे को भी ओलिंपिक में शामिल किया गया है. मकसद ओलंपिक को युवा दर्शकों तक पहुंचाना है. पोडियम पर जो तीन लड़कियां मौजूद थीं, उनमें से दो की उम्र 13 साल और एक की 16 साल थी. कुछ जानकार तो इसे ओलिंपिक का सबसे युवा पोडियम तक बता रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.